Hindi NewsNcr NewsDelhi News14-Year-Old Ira Jadhav Makes History as First Cricketer to Score Triple Century in BCCI Limited Overs

खेल : ईरा वनडे में तिहरा शतक जड़ने वाली पहली भारतीय

मुंबई की 14 साल की इरा जाधव ने बीसीसीआई के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में तिहरा शतक जड़कर इतिहास रचा। उन्होंने मेघालय के खिलाफ 157 गेंदों में 346 रन की नाबाद पारी खेली, जिससे उन्होंने स्मृति मंधाना का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुंबई की 14 साल की इरा जाधव बीसीसीआई के सीमित ओवरों के किसी भी वर्ग के टूर्नामेंट में (महिला और पुरुष) तिहरा शतक जड़ने वाली पहली क्रिकेटर बन गईं। इरा ने रविवार को कर्नाटक के अलूर में मेघालय के खिलाफ महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में 157 गेंदों में 346 की नाबाद पारी खेली। उन्होंने स्मृति मंधाना (224 नाबाद, 2013) का ऐज ग्रुप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का 12 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड भी तोड़ा। मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ा : जेमिमा रोड्रिग्स को अपना आदर्श मानने वाली मुंबई की ओपनर ने उसी दिन यह उपलब्धि हासिल की जिस दिन जेमिमा ने अपने करियर का पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। जेमिमा ने रविवार को ही आयरलैंड के खिलाफ सैकड़ा जड़कर टीम का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के स्कूल शारदाश्रम विद्यामंदिर इंटरनेशनल से पढ़ाई करने वाली इरा ने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा। महिला अंडर-19 मैच में व्यक्तिगत सर्वाच्च स्कोर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका की लिज़ी (427 रन, 2010) के नाम है।

सबसे बड़ा टीम स्कोर

इरा ने हरली गाला (116) के दूसरे विकेट के लिए 274 और दीक्षा पवार (39) के साथ तीसरे विकेट के लिए 186 रन की साझेदारी की। इससे मुंबई ने तीन विकेट पर 563 रन का विशाल स्कोर बनाया। यह महिला टूर्नामेंट किसी भी ऐज ग्रुप में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है।

मेघालय 19 पर ढेर : जवाब में मेघालय की टीम 25.4 ओवर में मात्र 19 रन पर ढेर हो गई। उसके छह बल्लेबाज जीरो पर पवेलियन लौटे। तीन रन सर्वोच्च स्कोर रहा जो सूचिंग ने बनाया। मुंबई ने 544 रन से रिकॉर्ड जीत दर्ज की।

नंबर गेम

346 रन की नाबाद पारी खेली मुंबई की 14 साल की जाधव ने अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में

-42 चौके और 16 छक्के लगाए नाबाद पारी में इरा ने 157 गेंदों का सामना करके

-220.38 की स्ट्राइक रेट से पारी में रन बनाए

-------------------

अंडर-19 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली भारतीय

खिलाड़ी रन

इरा 346*

मंधाना 224*

राघवी बिष्ट 219*

जेमिमा 202*

सैनिका 200

----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें