अंबेडकर कॉलेज में 100 बेड का कोविड केंद्र शुरू
-9717490962 पर कॉल कर हो सकते हैं भर्ती नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली के
नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता
दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को यमुना विहार स्थित अंबेडकर कॉलेज में 100 बेड के कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया। राय ने कहा कि जीटीबी अस्पताल से अटैच इस सेंटर में 50 बेड ऑक्सीजन युक्त हैं, जबकि 50 सामान्य हैं। कोई भी कोरोना मरीज हेल्पलाइन नंबर 9717490962 पर कॉल कर डॉक्टर की सलाह के बाद सेंटर में भर्ती हो सकता है। दिल्ली सरकार ने सेंटर में डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत सभी सुविधाओं की व्यवस्था की है। घनी आबादी वाले इस इलाके में लोगों को आइसोलेट होने में दिक्कत आ रही थी। लोगों की जरूरतों को ध्यान में रख कर यह सेंटर खोला गया है।
गोपाल राय ने बदरपुर में कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन के मौके पर कहा कि दिल्ली के अंदर कोरोना की स्थिति में सुधार है। कोरोना संकट पहले से अब लगातार कम हो रहा है। फिर भी आज यहां एक कम्युनिटी कोविड-19 केयर सेंटर खोला गया है, जिसे दिल्ली सरकार और कुछ एनजीओ ने मिलकर शुरू किया है। यह 100 बेड का अस्पताल है। उन्होंने कहा कि हम लोगों के पास पूरे इलाके से लगातार यह मांग आ रही थी कि यहां पर छोटे-छोटे घर हैं। कोई कोराना संक्रमित पाया जाता है, तो उसके आइसोलेशन में दिक्कत आती है। इसे देखते हुए यह सेंटर शुरू किया गया है। अगर किसी को घर पर आइसोलेट होने में दिक्कत है, तो उसे यहां आइसोलेट किया जाएगा। अगर आइशोलेशन के दौरान ऑक्सीजन की दिक्कत होती है, तो ऑक्सीजन की व्यवस्था है। इस अस्पताल को जीटीबी अस्पताल से अटैच किया गया है। अस्पताल के डॉक्टर इस अस्पताल को मॉनिटर कर रहे हैं। अगर किसी को और कोई दिक्कत आती है, उसे जीटीबी में रेफर कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।