रेमडेसिविर के नाम पर 10 हजार की ठगी

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता अस्पताल में भर्ती हुए अपने दोस्त के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 May 2021 07:10 PM
share Share

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

अस्पताल में भर्ती हुए अपने दोस्त के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन ढूंढ़ रहे एक युवक से साइबर ठगों ने दस हजार रुपये ठग लिए। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित मोहसिन खान परिवार के साथ मोहन गार्डन में रहता है। गत दिनों उसके दोस्त को कोरोना हो गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान डॉक्टर ने रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने के लिए कहा था। पीड़ित ने इंजेक्शन की तलाश शुरू की तो सोशल मीडिया से एक नंबर मिला। फोन रिसीव करने वाले शख्स ने खुद को दवा आपूर्ति करने वाली कंपनी का कर्मचारी बताते हुए दो घंटे में इंजेक्शन को अस्पाताल पहुंचाने की बात कही और छह इंजेक्शन के लिए 75 हजार रुपये मांगे। दस हजार रुपये बतौर अग्रिम पहले मांगे। पीड़ित ने आरोपी के बताए खाते में दस हजार रुपये जमा कर दिए। लेकिन, इसके बाद आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें