Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्ली10 Increase in Office Job Appointments in October 2023 Driven by Key Sectors

अक्तूबर में नियुक्तियां 10 प्रतिशत बढ़ीं

मुंबई में दफ्तरों में काम करने वाले लोगों की नियुक्ति में अक्टूबर 2023 में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। तेल एवं गैस, औषधि, एफएमसीजी और आईटी क्षेत्रों में नियुक्तियों में बढ़ोतरी इसकी मुख्य वजह है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Nov 2024 05:16 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। दफ्तर में काम करने वाले लोगों की नियुक्ति में अक्तूबर में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। सोमवार को एक रिपोर्ट के मुताबिक तेल एवं गैस, औषधि, एफएमसीजी और आईटी जैसे क्षेत्रों में नियुक्तियों में बढ़ोतरी इसकी मुख्य वजह रही। भारत में कार्यालयों में कार्यरत लोगों की नियुक्ति वाला अग्रणी संकेतक 'नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स' अक्तूबर, 2023 के 2,484 अंक से 10 प्रतिशत बढ़कर पिछले महीने 2,733 अंक तक पहुंच गया।

रिपोर्ट में कहा गया, तेल व गैस क्षेत्र में नियुक्तियों में 18 प्रतिशत, औषधि/बायोटेक में 12 प्रतिशत, एफएमसीजी क्षेत्र में आठ प्रतिशत और आईटी क्षेत्र में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई। इनमें कृत्रिम मेधा/मशीन लर्निंग एमएल भूमिकाओं में सालाना आधार पर 39 प्रतिशत की असाधारण वृद्धि देखी गई।

राज्यों की बात करें, तो दक्षिणी राज्यों में सबसे अधिक भर्तियां की गईं। तमिलनाडु 24 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ सबसे मजबूत प्रदर्शन करने वाला राज्य रहा। इसमें बाद 16 प्रतिशत के साथ तेलंगाना, 12 प्रतिशत के साथ कर्नाटक, नौ प्रतिशत के आंध्र प्रदेश और सात प्रतिशत के साथ केरल का स्थान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें