Hindi NewsNcr NewsDelhi News1 000 Companies Expected to Launch IPOs in Next Two Financial Years Investment Bankers

दो साल में 1,000 आईपीओ आएंगे : एआईबीआई

नई दिल्ली में एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट बैंकर्स ऑफ इंडिया ने बताया कि अगले दो वित्त वर्षों में 1,000 कंपनियां आईपीओ ला सकती हैं। यह संख्या आर्थिक वृद्धि और बाजार स्थितियों में सुधार के कारण है। पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। अगले दो वित्त वर्षों में कुल 1,000 कंपनियां अपना आईपीओ ला सकती हैं। एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट बैंकर्स ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को यह कहा। आरंभिक सार्वजनिक निर्गम की यह उल्लेखनीय संख्या आर्थिक वृद्धि, अनुकूल बाजार स्थितियों और नियामक ढांचे में सुधार से प्रेरित होगी। निवेश बैंकरों के शीर्ष निकाय ने कहा पिछले छह वित्त वर्षों में अब तक 851 कंपनियों ने आईपीओ लाकर सामूहिक रूप से 4.58 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। इनमें 281 बड़ी कंपनियां जबकि छोटी एवं मझोली कंपनियों (एसएमई) की संख्या 570 रही। वित्त वर्ष 2023-24 में आईपीओ के जरिए कुल 67,955 करोड़ रुपये जुटाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें