Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीdelhi mausam ki jankari rain will continue imd yellow alert for 3 days independence day weather

Delhi Weather: दिल्ली में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी, आज भी बरसेंगे बदरा; स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather: दिल्ली में बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा। मॉनसून की ट्रफ लाइन राजधानी के करीब है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को भी मौसम सुहाना रहेगा।

एजेंसियां Wed, 14 Aug 2024 06:10 AM
share Share

Delhi Weather: दिल्ली पर अगस्त के महीने में मॉनसून की मेहरबानी जारी है। इस महीने करीब रोजाना आसमान से पानी बरस रहा है। राजधानी में मंगलवार को भी रुक-रुक कर बारिश हुई और अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सफदरजंग वेधशाला ने मंगलवार सुबह तक 20.2 मिमी बारिश दर्ज की। विभाग का अनुमान है कि स्वतंत्रता दिवस पर बारिश होगी।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान बारिश की संभावना

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, उम्मीद है कि उस समय बारिश हो सकती है। इस दिन अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। आईएमडी ने बुधवार से शुक्रवार तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे, इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने या बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हल्की से मध्यम बारिश की वजह से ट्रैफिक जाम, वाहन दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ सकती है और निचले इलाकों और सड़कों पर पानी भर सकता है।

घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी देखें

आईएमडी ने कहा, 'अपने गंतव्य के लिए निकलने से पहले अपने रास्ते की ट्रैफिक स्थिति के बारे में जरूर पता करें। इस संबंध में जारी किए गए किसी भी ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें। उन क्षेत्रों में जाने से बचें जहां अक्सर जलभराव की समस्या होती है।' सोमवार 12 अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे से 13 अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में पालम में 29.4 मिमी, लोदी रोड में 24.7 मिमी और नजफगढ़ में 41.5 मिमी बारिश हुई। कल शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 92 प्रतिशत था। बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

यमुना का जलस्तर बढ़ा

लगातार हो रही बारिश से यमुना में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है। मंगलवार को सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बोट के जरिए खादर में पानी की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यमुना का जलस्तर 204.35 मीटर तक पहुंच गया है। जलस्तर और बढ़ता है तो हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हथिनी कुंड बैराज से लगभग 13 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसकी वजह से यमुना में जलस्तर बढ़ने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें