New Delhi Railway Station redevelopment 20 percent trains will be shifted to these stations नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 20 फीसदी ट्रेनें इन स्टेशनों पर होंगी शिफ्ट, क्या है इसकी वजह, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsNew Delhi Railway Station redevelopment 20 percent trains will be shifted to these stations

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 20 फीसदी ट्रेनें इन स्टेशनों पर होंगी शिफ्ट, क्या है इसकी वजह

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम जल्द शुरू होने वाला है। इससे पहले रेलगाड़ियों को यहां से शिफ्ट करने की योजना तैयार की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रत्येक चरण में केवल उन्हीं प्लैटफॉर्म की रेलगाड़ियों को शिफ्ट किया जाएगा, जहां काम शुरू होगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। अमित झाMon, 12 May 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 20 फीसदी ट्रेनें इन स्टेशनों पर होंगी शिफ्ट, क्या है इसकी वजह

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) के रीडेवलपमेंट का काम जल्द शुरू होने वाला है। इससे पहले रेलगाड़ियों को यहां से शिफ्ट करने की योजना तैयार की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रत्येक चरण में केवल उन्हीं प्लैटफॉर्म की रेलगाड़ियों को शिफ्ट किया जाएगा, जहां काम शुरू होगा।

स्टेशन के 16 प्लैटफॉर्म का रीडेवलपमेंट पांच चरणों में होगा। प्रत्येक चरण में लगभग 20 फीसदी गाड़ियों को शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट करने के लिए टेंडर जारी हो चुका है। कंपनी जल्द ही स्टेशन परिसर को अपने कब्जे में लेगी, ताकि काम शुरू किया जा सके।

पहले चरण में प्लैटफॉर्म 1 से 3 पर काम : आरएलडीए (रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण) द्वारा तैयार की गई योजना के तहत रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्मों का रीडेवलपमेंट पांच अलग-अलग चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में प्लैटफॉर्म संख्या 1 से 3, दूसरे चरण में 4 से 7, तीसरे चरण में 8 से 11, चौथ चरण में 14 से 16 और पांचवें चरण में 12-13 का रीडेवलपमेंट किया जाएगा। इसे लेकर दिल्ली डीआरएम की अध्यक्षता में विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई है। इसमें यह तय किया गया कि प्लैटफॉर्म के बंद होने पर वहां से चलने वाली रेलगाड़ियों को कुछ समय के लिए दूसरे स्टेशनों सब्जी मंडी, सराय रोहिल्ला, सफदरजंग, निजामुद्दीन, आनंद विहार आदि स्टेशनों पर शिफ्ट करने के लिए योजना तैयार की जा रही है। प्लैटफॉर्म तैयार होने पर उन गाड़ियों का वापस नई दिल्ली शिफ्ट कर दिया जाएगा।

अगले माह हो सकती घोषणा: रेलवे सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से उन गाड़ियों की सूची तैयार की जा रही है, जिन्हें पहले फेज में शिफ्ट किया जाना है। यह विचार किया जा रहा है कि राजधानी, वंदेभारत और शताब्दी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही चलाया जाए। अगर ऐसा होता है तो उनके प्लैटफॉर्म बदलने पड़ सकते हैं। जून माह में इसे लेकर पूरी योजना जनता के समक्ष रखी जा सकती है।

सात फ्लाईओवर बनेंगे

नई दिल्ली स्टेशन के आसपास जाम एक बड़ी समस्या है। इसका समाधान करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के चारों तरफ सात फ्लाईओवर तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही पहाड़गंज की तरफ मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब भी बनाया जा रहा है।

45 माह में पुनर्विकास कार्य पूरा करने का लक्ष्य

आरएलडीए ने रीडेवलपमेंट कार्य को पूरा करने के लिए 45 माह का लक्ष्य रखा है। इस अवधि के दौरान पहाड़गंज और अजमेरी गेट की तरफ दो इमारतें बनाई जाएंगी। इसके अलावा सभी 16 प्लेटफॉर्म का रीडेवलपमेंट किया जाएगा। यहां पार्सल के लिए टनल बनाई जाएगा, ताकि उसके माध्यम से सीधे पार्सल को प्लैटफॉर्म तक पहुंचाया जा सके।