Hindi Newsएनसीआर न्यूज़New Delhi Municipal Council to pilot project 24X7 water supply in Vinay Marg

NDMC विनय मार्ग में 24X7 पानी सप्लाई के लिए शुरू करेगी पायलट प्रोजेक्ट, इन इलाकों को तक फायदा

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) विनय मार्ग के आसपास के इलाकों में 24 घंटे जलापूर्ति प्रोजेक्ट के पहले चरण की शुरुआत करेगी। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 1.44 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है, जो अगले पांच महीने में लागू होने की संभावना है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। पारस सिंह (हिन्दुस्तान टाइम्स)Mon, 12 May 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
NDMC विनय मार्ग में 24X7 पानी सप्लाई के लिए शुरू करेगी पायलट प्रोजेक्ट, इन इलाकों को तक फायदा

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) विनय मार्ग के आसपास के इलाकों में 24 घंटे जलापूर्ति प्रोजेक्ट के पहले चरण की शुरुआत करेगी। इस पायलट प्रोजेक्ट का इस्तेमाल जलापूर्ति सिस्टम के आधुनिकीकरण के लिए एक टेम्पलेट के रूप में किया जाएगा। एनडीएमसी के अधिकारियों ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट पर लगभग 1.44 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है, जो अगले पांच महीने में लागू होने की संभावना है।

एनडीएमसी के एक सीनियर अफसर ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ''एनडीएमसी के इलाकों में 24X7 जलापूर्ति उपलब्ध कराने के पहले चरण तहत विनय मार्ग वाटर बूस्टिंग स्टेशन (डब्ल्यूबीएस) के कमांड एरिया में प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन किया जा रहा है। हमने प्रोजेक्ट के लिए टेंडर मंगाए हैं, जिन्हें इस हफ्ते के आखिर तक खोला जाएगा। कंपनी को प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए पांच महीने का समय दिया जाएगा।''

इस प्रोजेक्ट में विनय मार्ग, सेवा भारती, सरकारी आवास, झुग्गी-झोपड़ी और बंगलों के साथ कई आवासीय क्षेत्रों को शामिल किए जाने की संभावना है।

अधिकारी ने कहा, "इस पायलट प्रोजेक्ट का उद्देश्य मौजूदा वाटर पाइपलाइन ग्रिड नेटवर्क का उपयोग करके चौबीसों घंटे निरंतर फिल्टर्ड जल आपूर्ति प्रदान करना है।"

अधिकारी ने बताया कि प्रोजेक्ट में रिसाव को कम करने के लिए पुरानी पाइपों को बदलना, मौजूदा वाटर डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम को बेहतर ढंग से संतुलित करने के लिए अतिरिक्त पाइप लगाना, तथा पानी के बेहतर फ्लो के लिए पंप, सहायक उपकरण और पैनल जोड़ना शामिल होगा।

अधिकारी ने कहा कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से जल संतुलन और कंसल्टेंट द्वारा हाइड्रोलिक मॉडलिंग सहित गहन स्टडी करने के बाद प्रोजेक्ट की योजना बनाई गई थी। एक बार पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा हो जाने के बाद एनडीएमसी इस पहल को अन्य क्षेत्रों में भी लागू करेगी।

एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन कुलजीत चहल ने कहा कि विनय मार्ग पर प्रोजेक्ट का पहला चरण समयबद्ध तरीके से शुरू किया जा रहा है और परिषद अन्य क्षेत्रों में भी इसे लागू करने के लिए काम कर रही है। 

चहल ने कहा कि हम पुरानी लाइनों को अपग्रेड कर रहे हैं और नए रिजवायर्स के माध्यम से वाटर स्टोरेज कैपिसिटी बढ़ा रहे हैं। नई दिल्ली में 24X7 जल आपूर्ति लागू करने के लिए हमें अतिरिक्त कच्चे पानी की आवश्यकता होगी। हमने इस मामले पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से भी बात की है। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें