Hindi Newsएनसीआर न्यूज़new buses for noida airport from ncr ghaziabad delhi

नोएडा एयरपोर्ट के लिए एक साथ 100 बसें चलेंगी; गाजियाबाद-दिल्ली को भी फायदा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर से विमान सेवा शुरू होने से पहले दिल्ली-एनसीआर के लिए 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये बसें नवंबर से शुरू करने की तैयारी है।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 14 Oct 2024 09:46 AM
share Share

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर से विमान सेवा शुरू होने से पहले दिल्ली-एनसीआर के लिए 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये बसें नवंबर से शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए यमुना विकास प्राधिकरण जल्द ही रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल निकालेगा।

प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए नमोभारत और मेट्रो परियोजना शुरू होने में देरी है। ऐसे में यात्रियों को एयरपोर्ट तक सीधी परिवहन सुविधा देने के लिए दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों के लिए ई-बस सेवा शुरू की जाएगी। वर्तमान में यात्रियों की संख्या और आबादी को देखते हुए एयरपोर्ट से 50 बसें परी चौक, बॉटनिकल गॉर्डन, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई), आईएसबीटी और गाजियाबाद समेत दूसरे शहरों के लिए शुरू की जाएंगी, जबकि शेष 50 बसों का संचालन यमुना सिटी के सेक्टर-18, 20 और 22डी समेत अन्य सेक्टरों के लिए किया जाएगा। निजी बस कांट्रेक्टर से अनुबंध कर इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी, ताकि प्रदूषण से बचाव हो।

यमुना प्राधिकरण कमाई न होने पर नुकसान की भरपाई करेगा

यदि कोई बस तय लक्ष्य के सापेक्ष दिन के हिसाब से कमाई नहीं कर पाती है तो उसकी भरपाई की जिम्मेदारी यमुना प्राधिकरण की होगी। हालांकि, एयरपोर्ट से चलने वाली इन 100 के लिए रूटों का निर्धारण पर फैसला होना बाकी है। यह प्रक्रिया इसी सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी। फिलहाल नोएडा से जेवर के लिए तीन बसें चल रही हैं। ये गलगोटिया विश्वविद्यालय समेत विभिन्न क्षेत्रों के लिए संचालित हैं।

सीआईएसएफ के जवानों को सुविधा होगी

प्रथम चरण के तहत 1334 हेक्टेयर में शुरू हो रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 1047 सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती की जाएगी। अविवाहित जवानों के ठहरने के लिए एयरपोर्ट परिसर में ही इंतजाम होंगे, लेकिन विवाहितों के लिए कंपनी दूसरी जगहों पर इंतजाम करेगी।

अगले महीने से शुरुआत

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि ई-बस सेवा शुरू करने के लिए जल्द ही आरएफपी निकाली जाएगी। अगले महीने तक एयरपोर्ट के ट्रायल के साथ बस सेवा शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें