Hindi Newsएनसीआर न्यूज़nepali woman body found in ghaziabad temple complex room husband arrested

गाजियाबाद में मंदिर के कमरे में मिली नेपाली महिला की लाश, सेवादार गिरफ्तार; क्या है मामला

गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर परिसर में तीसरे फ्लोर के कमरे में एक महिला का शव फंदे पर लटका मिला। मृतक महिला नेपाली की रहने वाली थी। महिला की पहचान 24 वर्षीय रेखा के रूप में हुई है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गाजियाबादMon, 23 Sep 2024 09:59 AM
share Share

गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर परिसर में तीसरे फ्लोर के कमरे में सेवादार की पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। महिला की पहचान 24 वर्षीय रेखा के रूप में हुई है। मृतक महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर  पति को गिरफ्तार कर लिया है।

टीला मोड़ थाना क्षेत्र में नंदलाल अस्पताल के पास आनंदेश्वर शिव मंदिर में बीते लगभग 10 माह से मूलरूप से नेपाल निवासी सुनील सेवादारी करता था। वह यहां मंदिर परिसर में ही तीसरे तल पर बने कमरे में अपनी पत्नी रेखा और 4 साल की बेटी के साथ रहता था। छह साल पहले दोनों की शादी हुई थी। शनिवार शाम रेखा का शव कमरे में कपडे़ के सहारे फंदे से लटका मिला। मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि रेखा के भाई टीकेंद्र ने आरोप लगाया है कि सुनील उसकी बहन का उत्पीड़न करता था और दहेज के लिए आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। टीकेंद्र की शिकायत पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक  

वहीं, गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति द्वारा विवाहिता को तीन तालक देने का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक, ससुराल पक्ष के लोग उस पर बाइक और अन्य सामान लाने का दबाव डाल रहे थे। उनकी मांग पूरी करने में असमर्थतता जताने पर वह उसके साथ मारपीट करते थे। पुलिस का कहना है कि पति, सास, ननद और देवर के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मसूरी की जाटव कॉलोनी में रहने वाली अफसाना का कहना है कि उनकी शादी 16 जून 2024 को रेलवे रोड मसूरी निवासी अमन के साथ हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें