Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Neither CM nor Deputy CM, Saurabh Bhardwaj called Pravesh Verma the giant killer of Delhi elections

न CM बने न डिप्टी CM; सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा को बताया दिल्ली चुनाव का जायंट किलर

  • सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली प्रवेश वर्मा के दिल्ली सीएम ना बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने प्रवेश को दिल्ली चुनाव का जायंट किलर बताया है। जानिए सौरभ ने प्रवेश के दावेदारी की क्या बातें गिनाईं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
न CM बने न डिप्टी CM; सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा को बताया दिल्ली चुनाव का जायंट किलर

दिल्ली विधानसभा में 27 साल बाद वापसी करके भाजपा ने रेखा गुप्ता को सीएम बना दिया है। प्रवेश वर्मा का नाम सीएम और डिप्टी सीएम दोनो ही रेस में था, लेकिन वो न सीएम बने और ना डिप्टी सीएम। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज का बयान सामने आया है। इसके साथ ही सौरभ ने प्रवेश को दिल्ली चुनाव का जायंट किलर बताया है। जानिए उन्होंने और क्या कहा।

प्रवेश को बताया दिल्ली चुनाव का जायंट किलर

सौरभ भारद्वाज ने अपने यूट्यूब वीडियो में बताया कि प्रवेश वर्मा ने अपना चुनाव जिस तरीके से दिल्ली में लड़ा, जो जो हथकंडे उन्होंने चुनाव में अपनाए और प्रशासन ने जिस तरह से उनकी मदद की। इससे वे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और सीएम के सबसे बड़े दावेदार अरविंद केजरीवाल को हराने में कामयाब रहे। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने प्रवेश वर्मा को दिल्ली चुनाव 2025 का जायंट किलर बताया।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में 2 नहीं 3 दिन होगी बारिश; एक जोरदार सिस्टम करेगा बड़ा उलटफेर

अगले सीएम प्रवेश के होने की क्या वजहें बताईं

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरीके से प्रवेश वर्मा की बॉड लेंग्वेज थी, जैसे वो बयान दे रहे थे और उनके आसपास जो पृष्ठभूमि थी। इससे ये माना जाने लगा था कि वो दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा होंगे। सौरभ ने इसके कई कारण भी गिनाए। मगर इसके बावजूद प्रवेश वर्मा दिल्ली के सीएम बनते-बनते रहे गए। इस तरह न वो सीएम बने और न ही डिप्टी सीएम।

प्रवेश वर्मा के सीएम होने की क्या वजहें गिनाईं

पहला, उनके पिता साहिब सिंह वर्मा जी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे हैं। दूसरा, प्रवेश वर्मा दो बार दिल्ली में सांसद रहे हैं। तीसरी बात, प्रवेश वर्मा नई दिल्ली से चुनाव लड़े और जीत दर्ज की। चौथी बात वो एक डॉमिनेंट कास्ट से आते है, जाट समुदाय से।

नितिन गडकरी ने एक्स पोस्ट को किया था एडिट

आपको बतातें चलें कि मीडिया में प्रवेश वर्मा का नाम तेजी से सीएम रेस में चल रहा था, लेकिन विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता का नाम सामने आया। इसके बाद सूत्रों के हवाले से बात सामने आने लगी कि वो डिप्टी सीएम बने रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नितिन गडकरी ने एक्स पर लिखी पोस्ट को कुछ समय बाद एडिट कर दिया, जिसमें प्रवेश वर्मा के डिप्टी सीएम बनाए जाने की बात लिखी थी।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में 2500 रुपए महीना पाने के लिए अभी से क्या-क्या करके रखना है?
ये भी पढ़ें:दिल्ली की अदालत से AAP को राहत, चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार; क्या है मामला
अगला लेखऐप पर पढ़ें