Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Negligence of two policemen exposed in the case of five deaths in Noida road accident suspended

नोएडा सड़क हादसे में पांच मौत मामले में सामने आई दो पुलिसकर्मियों की लापरवाही, सस्पेंड

बीते दिनों नोएडा में सड़क हादसा हुआ था। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। अब इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। दोनों के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप है।

Ratan Gupta नोएडा, भाषाTue, 12 Nov 2024 02:28 PM
share Share

बीते दिनों नोएडा में सड़क हादसा हुआ था। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। अब इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। दोनों के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप है। बताया जा रहा है कि अगर ये लोग समय पर अपना काम ठीक ढंग से कर देते तो संभवता वो हादसा होने से बच सकता था। घटना जिले के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में रविवार को घटी थी।

पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप

नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक खराब होने के बाद एक खड़ा था, जिससे एक कार जाकर टकरा गई और गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। इस मामले में अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 94 स्थित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। उन्होंने बताया कि ऐसा आरोप है कि एक्सप्रेसवे पर ट्रक खराब होने के बाद खड़ा था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने निगरानी के दौरान सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद भी न तो आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी और न ही ट्रक हटवाने के लिए किसी को सूचित किया।

निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों के नाम

नोएडा एक्सप्रेसवे पर निगरानी के लिए जगह-जगह कैमरे लगे हैं। ये कैमरे इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल एक्सप्रेसवे पर पल-पल की नजर रखते हैं। यातायात पुलिस उपायुक्त यमुना प्रसाद ने बताया कि निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों के नाम धीरेंद्र और सनी है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान लापरवाही सामने आने के बाद इन्हें निलंबित कर दिया गया। नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे के बाद पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे।

कार में अपनी जान गवाने वालों के नाम

कार में अमन (27), उसके पिता देवी सिंह (60), मां राजकुमारी (50), विमलेश (40) और कमलेश (40) सवार थे। इस घटना में कार चला रहे अमन की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें