अब घर के नल से कभी भी भरें पानी, दिल्ली के इन इलाकों में 24 घंटे मिलेगा जल; NDMC करेगी शुरुआत
दिल्ली के लोगों को जल्द ही 24 घंटे पानी की सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) जल्द ही अपनी जलापूर्ति परियोजना का पहला चरण शुरू करेगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत, परिषद पंपिंग क्षेत्रों को कवर करने के लिए 3 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बना रही है>
दिल्ली के लोगों को जल्द ही 24 घंटे पानी की सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) जल्द ही अपनी जलापूर्ति परियोजना का पहला चरण शुरू करेगी। इसके तहत विनय मार्ग के आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को 24 घंटे फिल्टर्ड पानी की आपूर्ति की जाएगी। नगर पालिका ने रविवार को इसके बारे में बताया। पायलट प्रोजेक्ट के तहत, परिषद पंपिंग क्षेत्रों को कवर करने के लिए 3 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बना रही है जिसमें विनय मार्ग के साथ कई आवासीय, सरकारी आवास, ऑफिस, बाजार, झुग्गी और बंगले वाले एरिया आएंगे।
एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन (उपाध्यक्ष) कुलजीत चहल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'एनडीएमसी ने विनय मार्ग इलाके में 24x7 जलापूर्ति परियोजना के पहले चरण की शुरुआत की है। इस पायलट प्रोजेक्ट का मकसद मौजूदा वाटर पाइपलाइन ग्रिड नेटवर्क का उपयोग करके चौबीसों घंटे लगातार फिल्टर्ड जल आपूर्ति प्रदान करना है।' एनडीएमसी अधिकारियों ने कहा कि इस परियोजना में लीक को कम करने के लिए पुराने पाइपों को बदलना, जल वितरण प्रणाली को बेहतर ढंग से संतुलित करने के लिए अतिरिक्त पाइपों को लगाना, पानी के प्रवाह के लिए पंप, सहायक उपकरण और पैनल जोड़ना शामिल होगा।
चहल ने कहा कि इस परियोजना का उपयोग एनडीएमसी की जल आपूर्ति प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए एक टेंपलेट के रूप में किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'सॉफ्टवेयर के जरिए जल संतुलन और सलाहकार द्वारा हाइड्रोलिक मॉडलिंग सहित गहन अध्ययन करने के बाद, परियोजना का प्रारंभिक अनुमान 1.80 करोड़ स्वीकृत किया गया था जिसे बढ़ाकर 3 करोड़ किया जा रहा है।' उन्होंने कहा कि सलाहकार ने एनडीएमसी के समक्ष एक व्यापक प्रस्तुति दी, जिसके कारण कॉस्ट बेनिफिट विश्लेषण में और सुधार और स्पष्टीकरण हुआ।
एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने कहा कि पहले चरण के सफल होने के बाद एनडीएमसी इस पहल को अपने अधिकार में आने वाले अन्य क्षेत्रों में भी लागू करेगी। बता दें कि यह दिल्ली की पहली 24x7 जलापूर्ति पायलट परियोजना नहीं है। 2012 में, कांग्रेस ने नवजीवन विहार और गीतांजलि एन्क्लेव जैसे क्षेत्रों में 24x7 जलापूर्ति की शुरुआत की थी। लेकिन यह परियोजना अभी भी कुछ क्षेत्रों में सीमित है, जहां पर्याप्त रॉ पानी की कमी, पुरानी जंग लगी पाइपें और ऊपरी मंजिलों पर पानी का दबाव जैसी समस्याएं सामने आई हैं।