NCR के नए शहर ‘हरनंदीपुरम’ का प्लान एक कदम और आगे बढ़ा, डीपीआर पर आया नया अपडेट
गाजियाबाद में नई टाउनशिप हरनंदीपुरम योजना का काम रफ्तार पकड़ेगा। जीडीए इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराने में जुट गया है। इसके लिए सलाहकार एजेंसी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू करते हुए आवेदन भी मांगे हैं। एजेंसी का चयन होते ही डीपीआर तैयार होगी।
गाजियाबाद में नई टाउनशिप हरनंदीपुरम योजना का काम रफ्तार पकड़ेगा। जीडीए इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराने में जुट गया है। इसके लिए सलाहकार एजेंसी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू करते हुए आवेदन भी मांगे हैं। एजेंसी का चयन होते ही डीपीआर तैयार होगी।
जीडीए राजनगर एक्सटेंश के पास हरनंदीपुरम नाम की टाउनशिप विकसित करने में जुटा है। आठ गांव नगला फिरोजपुर, शमशेर, चम्पतनगर, शाहपुर निज मोरटा, भोवापुर, भनैड़ा खुर्द, मथुरापुर के चिह्नित क्षेत्र का रैपिड सर्वे कराया जा रहा है। जीडीए ने टाउनशिप को विकसित करने के लिए चारदीवारी चिह्नित कर ली है। इस बाउंड्रीवाल के भीतर जमीन को लेकर कोई विवाद नहीं है। हालांकि, एक विद्युत निगम का सब-स्टेशन है, जिसके तार हर तरफ फैले हैं। इसे भी टाउनशिप के बाहर रखा जाएगा।
प्राधिकरण ने डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट तैयार हो चुका है। डीपीआर तैयार होने से स्पष्ट होगा कि प्रोजेक्ट को तैयार करने में कितनी लागत आएगी। साथ ही इसकी उपयोगिता कितनी है। इसके आधार पर प्राधिकरण इस प्रोजेक्ट को लांच करने की योजना तैयार करेगा। डीपीआर में सलाहाकर का चयन क्वालिटी कम कास्ट वेस्ट सिस्टम द्वारा होगा।
आठ गांवों की जमीन पर बसाई जाएगी टाउनशिप
टाउनशिप आठ गांव के 541.65 हेक्टेयर भूमि पर बसाई जाएगी। इसमें नगला फिरोजपुर की 247.84 हेक्टेयर, शमशेर की 123.97 हेक्टेयर,चंपतनगर की 39.25 हे., शाहपुर निज मोरटा की 54.20 हे., भोवापुर की 53.26 हे., भनैड़ा खुर्द की 11.83 हे., मथुरापुर की 8.72 हेक्टेयर, मोरटा की 2.58 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है।
डीएम की अध्यक्षता में बनी है कमेटी
इस योजना में जमीन की कीमत तय करने के लिए डीएम की अध्यक्षता में कमेटी के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है। वहीं, दूसरी तरफ शासन को भी इस प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल रिपोर्ट बनाकर भेजा गया है, जिससे मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत फंडिंग का इंतजाम किया जा सके।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा, ''इस योजना की डीपीआर तैयार करने के लिए सलाहकार एजेंसी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही एजेंसी नियुक्त कर डीपीआर तैयार कराई जाएगी''