केस वापस नहीं लिया तो पत्नी-बेटी को दी दर्दनाक मौत, तवे से सिर पर किए वार; पुलिस ने यूं पकड़ा हैवान
दिल्ली पुलिस ने नरेला डबल मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने केस वापस नहीं लेने पर अपनी पत्नी और बेटी को दर्दनाक मौत दे दी थी। पड़ोसियों ने चीख-पुकार सुनकर पुलिस को फोन किया लेकिन आरोपी तब भाग गया था।
दिल्ली पुलिस ने नरेला डबल मर्डर केस के 38 साल के आरोपी और उसकी गर्लफ्रेंड को सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपनी पत्नी और 16 साल की नाबालिग बेटी की शनिवार को अपने ही घर में हत्या कर दी थी। आरोपी दोनों पर छेड़छाड़ की शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था जब उन्होंने मना किया तो तवे से वार करके उनकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पत्नी और बेटी के सिर पर तब तक तवा मारा जब तक वे नीचे नहीं गिर गईं। पुलिस ने बताया कि उसे सोमवार रात मुखर्जी नगर में एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (आउटर नॉर्थ) रवि कुमार सिंह ने कहा, 'दोनों महिलाओं के सिर पर कई चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी द्वारा वारदात में इस्तेमाल किए गए लोहे के तवे को जब्त कर लिया गया है। पड़ोसियों ने हमें बताया कि पति पिछले कुछ समय से उन दोनों को आरोपी पॉक्सो केस वापस लेने के लिए परेशान कर रहा था।'
पुलिस ने बताया कि आरोपी की गर्लफ्रेंड के खिलाफ आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। शनिवार को, आरोपी की 38 साल की पत्नी, जो किराने की दुकान चलाती थी और उसकी 16 साल की बेटी नरेला औद्योगिक क्षेत्र में अपने घर पर मृत मिली थीं। नाबालिग दिल्ली के सरकारी स्कूल में कक्षा नौंवी की छात्रा थी। पड़ोसियों ने घर से चीख-पुकार की आवाज सुनकर सुबह करीब 9 बजे पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी प्रॉपर्टी डीलर भागने में सफल रहा।
पुलिस के अनुसार, पिछले दो सालों से पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे। पत्नी अपनी बेटी के साथ नरेला औद्योगिक क्षेत्र में और पति अपनी प्रेमिका के साथ नरेला में रहता था। पुलिस ने बताया कि 2022 में जब पति अपनी प्रेमिका के साथ रहने लगा, तो प्रेमिका और पत्नी के बीच झगड़े होने लगे। नवंबर 2023 में प्रेमिका ने पत्नी और उसकी भाभी के खिलाफ उसके घर पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज किया गया, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी।