Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Mutual transfer of government teachers in will happen during summer vacation in gautam buddha nagar

सरकारी टीचर्स के लिए गुड न्यूज, गर्मी की छुट्टियों में होंगे पारस्परिक तबादले

गौतमबुद्ध नगर के परिषदीय विद्यालयों में लंबे समय से पारस्परिक तबादले (Mutual Transfer) की राह देख रहे शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। विभाग ने वर्ष 2025 के लिए ट्रांसफर नीति जारी कर दी है। गर्मी की छुट्ट्यिों के दौरान पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 08:12 AM
share Share
Follow Us on

गौतमबुद्ध नगर के परिषदीय विद्यालयों में लंबे समय से पारस्परिक तबादले (Mutual Transfer) की राह देख रहे शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। विभाग ने वर्ष 2025 के लिए ट्रांसफर नीति जारी कर दी है। गर्मी की छुट्ट्यिों के दौरान पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

नीति जारी न होने से कई शिक्षकों के आवेदन लंबित थे। इससे अब जिसके लिए अब शिक्षकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। शहरी क्षेत्र में 2011 और ग्रामीण क्षेत्र में 2017 के बाद से ट्रांसफर का आदेश नहीं आया था, जो अब विभाग की ओर से 2025 के लिए आदेश जारी किया गया है। इसके तहत अब शिक्षक अपनी आपसी सहमति से पारस्परिक तबादले कर सकेंगे, जो गर्मियों की छुट्टी के दौरान होंगे।

इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र प्राचार्य की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी। इसमें चार सदस्य होंगे। कमेटी में जिला विद्यालय निरीक्षक और वृत्तीय और लेखा अधिकारी (बेसिक) को सदस्य बनाया गया है।

तबादले के लिए संपदा पोर्टल पर करना होगा आवेदन : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संपदा पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों को अपना ब्यूरो अपलोड करने का मौका दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। 15 दिन बाद शिक्षक को आवेदन की कॉफी बीएसए कार्यालय में जमा करनी होगी। इसके बाद उसके जांच की जाएगी, जो 15 दिन के अंदर पूरी होगी। तब एक महीने के भीतर स्थानांतरण कमेटी शिक्षकों के ट्रांसफर पर निर्णय लेगी।

पांच सौ से अधिक चाहते हैं स्थानांतरण

प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि साल 2017 के बाद से ट्रांसफर के आदेश अब जारी किए गए हैं। जिले में 511 स्कूलों में करीब 2,300 शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से 500 से अधिक शिक्षक ऐसे हैं, जो अपना तबादला चाहते हैं। यह तबादले शिक्षकों की आपसी सहमति से होंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहीं, कई विद्यालय ऐसे हैं, जिनमें शिक्षकों की कमी है। शिक्षकों को काफी अधिक दूरी तय करते हुए विद्यालय तक पहुंचना होता है। जैसे कि दादरी से जेवर ब्लॉक, जो काफी दूर है। ऐसे में पारस्परिक तबादले से शिक्षकों को राहत मिलेगी।

आपत्तियों पर कमेटी सुनवाई करेगी

अगर किसी विद्यालय के शिक्षक की ओर से तबादले को लेकर कोई आपत्ति जताई जाती है, तो उसका निस्तारण भी किया जाएगा। स्थानांतरण आदेश छुट्टियों के दौरान जारी किया जाएगा, ताकि छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा ना आए।

राहुल पंवार, गौतमबुद्ध नगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा, ''शिक्षकों के पारस्परिक तबादले के आदेश प्राप्त हुए हैं, जो गर्मियों की छुट्टी में किए जाएंगे। इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी और शिक्षकों को भी राहत मिलेगी।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें