केजरीवाल पर पत्थर फेंका उन पर हत्या-डकैती जैसे केस: आतिशी
- शनिवार को 'आप' दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भाजपा समर्थकों द्वारा हमले का आरोप लगाया था। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल पर पत्थर फेंकने वाले व्यक्ति पर हत्या और डकैती जैसे केस दर्ज हैं।
दिल्ली में विधानसभा चुनावों का दौर चल रहा है। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। शनिवार को आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे परवेश वर्मा पर बड़ा आरोप लगाया। एक वीडियो जारी करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के समर्थकों ने केजरीवाल पर हमला किया। अब इस मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा एक बड़ा दावा किया है।
पत्थर फेंकने वालों पर हत्या-डकैती जैसे केस: आतिशी
केजरीवाल पर हुए कथित हमले को लेकर आरोप लगाते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि जिन लोगों ने केजरीवाल पर पत्थर फेंका उन पर हत्या और डकैती जैसे केस दर्ज हैं। आतिशी ने रविवार के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिस शख्स ने अरविं केजरीवाल पर पत्थर फेंका है, वो एक हार्डकोर अपराधी है। आतिशी ने राहुल उर्फ शैंटी नाम के शख्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये शख्स भाजपा प्रत्याशी परवेश वर्मा का करीबी है और इसपर शकरपुर थाने में एफआईआर दर्ज है। आतिशी ने कहा कि राहुल पर डकैती और हत्या जैसी धाराएं दर्ज हैं।
परवेश वर्मा ने दिया जवाब
अरविं केजरीवाल पर हमला करवाने का आरोप लगने के बाद परवेश वर्मा का जवाब सामने आया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार परवेश वर्मा ने कहा कि अरविं केजरीवाल पिछले 11 सालों से दिल्ली के सीएम हैं, फिर भी उन्हें डो-टू-डोर कैंपेन के लिए जाना पड़ता है। इस दौरान उन्हें जो रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे वो निराश हैं। वर्मा ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए लिखा कि जब युवाओं ने उनके कैंपेन के दौरान उनसे रोजगार की मांग की तो उन्होंने अपनी कार से युवाओं को टक्कर मार दी। कल तीन युवाओं ने केजरीवाल से मिलकर बात करने की कोशिश की लेकिन कार के अंदर बैठे अरविंद केजरीवाल ने ड्राइवर को गाड़ी चलाने का आदेश दे दिया, जिसके बाद गाड़ी आगे बढ़ गई और युवक घायल हो गए। परवेश वर्मा ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से केजरीवाल की शिकायत की है।