Hindi Newsएनसीआर न्यूज़mujhe mat sikhao delhi woman slam social media users who label her reckless for recording kid video

बच्चे को छत पर बिठाकर बनाया वीडियो, वायरल होने पर यूजर्स को लगाई लताड़; कहा- बच्चा पालना मुझे मत सिखाओ

Viral Video: एक मां ने अपने बच्चे को छत के किनारे पर बैठाया हुआ है और खुद उसे एक हाथ से पकड़ा हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स महिला के पक्ष में तो कुछ खिलाफ कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों ने महिला को 'लापरवाह' करार देते हुए दावा किया कि वह बच्चे को खतरे में डाल रही है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सTue, 11 Feb 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
बच्चे को छत पर बिठाकर बनाया वीडियो, वायरल होने पर यूजर्स को लगाई लताड़; कहा- बच्चा पालना मुझे मत सिखाओ

Viral Video: एक मां ने अपने बच्चे को छत के किनारे पर बैठाया हुआ है और खुद उसे एक हाथ से पकड़ा हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स महिला के पक्ष में तो कुछ खिलाफ कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों ने महिला को 'लापरवाह' करार देते हुए दावा किया कि वह बच्चे को खतरे में डाल रही है। वीडियो वायरल होने के बाद महिला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक अलग वीडियो में विवाद को कम करने की कोशिश की। यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर और कंटेंट क्रिएटर वर्षा यदुवंशी ने शेयर किया था। विवाद बढ़ने पर उन्होंने दूसरा वीडियो शेयर किया।

वायरल वीडियो के कैप्शन में वर्षा ने लिखा, 'सभी को गुड मॉर्निंग। मैं एक बहादुर लड़का हूं जो दुनिया की एक्सप्लोर कर रहा हूं और अपनी प्यारी मां के साथ विटामिन डी ले रहा हूं।' वीडियो में महिला एक हाथ से बच्चे को पकड़े हुए दिखाई दे रही है, जो छत के किनारे पर बैठा हुआ है। कैमरा नीचे की ओर घूमता है, जिससे छत और नीचे सड़क के बीच की दूरी दिखाई देती है। आखिर में मां और उसके बच्चे का क्लोज-अप दिखाया गया है। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

यूजर्स ने क्या कहा

जहां कुछ यूजर्स ने महिला की आलोचना करते हुए कहा कि उसने बच्चे को संभावित रूप से जोखिम भरी स्थिति में डाल दिया। वहीं कुछ लोगों ने तर्क दिया कि उसे पता है कि वह क्या कर रही है। एक यूजर ने लिखा, 'वह जानती है कि वह क्या कर रही है।' दूसरे यूजर ने कहा, 'कुछ लोगों को कभी माता-पिता नहीं बनना चाहिए।' तीसरे ने लिखा, 'पुलिस, कृपया इस बच्चे का ख्याल रखें।' चौथे यूजर ने लिखा, ‘मूर्खता की पराकाष्ठा।’

मुझे फर्क नहीं पड़ता

सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बाद, यदुवंशी ने एक और वीडियो पोस्ट किया और लिखा, 'कृपया इस वीडियो को ठीक से देखें और तथ्यों को समझें। और अगर आप समझने के लिए तैयार नहीं हैं, तो मुझे परवाह नहीं है।' क्लिप में, उन्होंने दावा किया कि वीडियो रिकॉर्ड करते समय उन्होंने अपने बच्चे को दोनों हाथों से पकड़ा हुआ था, और जब उसने रिकॉर्डिंग बंद की, तभी उसे एक हाथ से अपने बच्चे को पकड़े हुए दिखाया गया। कंटेट क्रिएटर ने आगे कहा कि मुझे मत सिखाओ अपने बच्चे को कैसे पालना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें