दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टरों का ‘हथियार’ बना मोबाइल फोन, जैमर से CCTV तक सब फेल!
दिल्ली की तिहाड़ जेल एक बाद फिर विवादों में है। जेल परिसर में अत्याधुनिक जैमर और एक हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि कैदी गैरकानूनी रूप से मोबाइल का इस्तेमाल न कर सकें। बावजूद इसके, जेल में बैठे कैदी दिल्ली में घटनाओं को अंजाम दिला रहे हैं।
देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली दिल्ली की तिहाड़ जेल एक बाद फिर विवादों में है। जेल परिसर में अत्याधुनिक जैमर और एक हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि कैदी गैरकानूनी रूप से मोबाइल का इस्तेमाल न कर सकें। बावजूद इसके, जेल में बैठे कैदी दिल्ली में घटनाओं को अंजाम दिला रहे हैं। लोगों पर वार के लिए मोबाइल उनका ‘हथियार’ बन गया है।
पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर में हुई कई बड़ी वारदातों में जेल कनेक्शन सामने आया है। जेल में बंद हाशिम बाबा, काला जठेड़ी सहित कई गैंगस्टर मोबाइल से अपने गुर्गों को निर्देश देकर घटनाएं करा रहे हैं। इन परिस्थितियों में तिहाड़ जेल की सुरक्षा पर फिर सवालिया निशान लगा है।
हर महीने बरामदगी : जेल प्रशासन की मानें तो जेल में जांच के दौरान हर महीने 30 से ज्यादा मोबाइल बरामद हो रहे हैं। इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक 243 मोबाइल जब्त किए गए। जुलाई और अगस्त में 40 से ज्यादा मोबाइल मिले। लगातार अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के बाद भी जेल में जिस तरह से मोबाइल बरामद हो रहे हैं, उससे जेल प्रशासन भी असहज है।
सुरक्षा में नई तकनीक भी कारगर नहीं : जेल परिसर में दो तरह के अत्याधुनिक जैमर लगाए जा रहे हैं। पहले जैमर पूरे जेल परिसर के लिए लगाए गए हैं, जबकि छोटे जैमर उस इलाके में लगाए जा रहे हैं जहां मोबाइल इस्तेमाल करने की आशंका ज्यादा रहती हैं। एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
कुछ प्रमुख वारदातें
नादिर शाह की जान ली : नादिर हत्याकांड की साजिश तिहाड़ में रची गई थी। हाशिम बाबा ने जेल से कॉल कर लॉरेंस बिश्नोई से संपर्क किया था। जेल से फोन पर शूटरों से बात की गई। डीसीपी ने कहा कि हत्याकांड के पीछे बिश्नोई है।
रंगदारी के लिए फायरिंग : गैंगस्टर अंकेश और दीपक बॉक्सर तिहाड़ जेल में एक साथ लंबे समय से बंद हैं और ये दोनों लॉरेंस बिश्नोई गोगी गैंग के सहयोगी हैं। इनके तीन गुर्गों ने नांगलोई में फर्नीचर कारोबारी के शोरूम पर फायरिंग की थी।
कारोबारी का कत्ल : फर्श बाजार में हुई बर्तन कारोबारी सुनील जैन की हत्या में भी हाशिम बाबा के गिरोह की संलिप्तता सामने आ रही है। जांच में सामने आया है कि जेल में बंद हाशिम बाबा को इस हत्याकांड का जानकारी थी।
चाचा-भतीजा हत्याकांड : शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में दो बदमाशों ने दिवाली पर चाचा-भतीजे की हत्या कर दी थी। इस मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है, जबकि गत शनिवार को हुई मुठभेड़ में मुख्य शूटर सोनू मटका ढेर हो गया था।