महिला इंजीनियर ने कोमा में जाने के बाद तोड़ा था दम, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हैवानियत का खुलासा
नोएडा सेक्टर-15 में हुई महिला इंजीनियर की हत्या के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पति के हथौड़े के पहले वार के बाद महिला कोमा में चली गई थी। इसके बाद भी उस पर हथौड़े से लगातार कई वार किए गए।

नोएडा सेक्टर-15 स्थित तीन मंजिला घर में हुई महिला सिविल इंजीनियर की हत्या के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पति के हथौड़े के पहले वार के बाद महिला कोमा में चली गई थी। इसके बाद भी उस पर हथौड़े से लगातार कई वार किए गए। आरोपी पति ने पत्नी का चाकू से भी गला रेता था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ब्रेन हैमब्रेज होने की भी पुष्टि हुई है।
पुलिस के मुताबिक, बिहार के चंपारण का नुरुल्लाह हैदर पत्नी आसमां और दो बच्चों के साथ सेक्टर-15 स्थित तीन मंजिला मकान में रहता था। बीते दिनों उसकी पत्नी आसमां से लड़ाई हुई तो रिश्तेदारों ने आकर मामला शांत करा दिया था।
पत्नी ने जब दोबारा लड़ाई शुरू की तो पति नुरुल्लाह हैदर ने आसमां की हत्या करने की सोच ली। आसमां दोपहर 1 बजे के करीब पहली मंजिल पर स्थित कमरे में सो रही थी, तभी नुरुल्लाह हैदर वहां पहुंचा और चाकू और हथौड़े से वार कर आसमां की हत्या कर दी।
तानों से तंग आकर ली थी इंजीनियर पत्नी की जान
आरोपी पति ने पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा किया कि उसने तानों से तंग आकर पत्नी की हत्या की थी। आरोपी ने बताया कि वह बीते 10 साल से बेरोजगार है, जबकि पत्नी आसमां एक एमएनसी में प्रोजेक्ट मैनेजर थी। फेज-1 थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट के सामने पेश किया था, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
नुरुल्लाह ने बताया कि आसमां हमेशा उससे दुर्व्यवहार करती थी। पत्नी द्वारा की जा रही बेइज्जती उसे अंदर से खोखला किए जा रही थी। उनके बीच शुक्रवार को जब लड़ाई हुई तो आरोपी ने सोचा कि रोज-रोज की कलह से अच्छा है कि पत्नी को मार कर खत्म कर दिया जाए। तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल पर जब आसमां सो रही थी, तभी वह वहां पहुंचा और किचन से चाकू उठाकर पत्नी की गर्दन काट दी। आरोपी ने खून निकलने पर कमरे में रखी हथौड़ी से पत्नी के माथे और सिर पर कई वार किए। वह पत्नी पर तब तक वार करता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
पत्नी का मोबाइल चेक करता था आरोपी
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह अक्सर पत्नी का मोबाइल चेक करता था। आसमां के मोबाइल पर अक्सर अनजान नंबर से कॉल आती थीं, जो उसे पसंद नहीं था। इसके लिए उसने कई बार पत्नी को मना भी किया था।