दिल्ली की 17 साल की लड़की को अगवा कर ले गया 19 साल का शादीशुदा युवक,पुलिस ने उत्तराखंड में ढूंढा
- पुलिस का कहना है कि पीड़िता की उम्र और उसके संपर्क में रहने वाले संदिग्ध के पहले से शादीशुदा होने के खुलासे के कारण मामले को लेकर हमारी चिंता थोड़ी बढ़ गई थी। हालांकि हमने उसे ढूंढ निकाला।
दिल्ली पुलिस ने 11 दिन पहले शहर से लापता हुई 17 साल की लड़की को उत्तराखंड के हल्द्वानी से बरामद कर लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि लड़की के अपहरण के आरोप में 19 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है।
लड़की के 9 नवंबर को अपने घर से लापता होने के बाद उसके परिवार ने दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने में युवक के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) विक्रम सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'लड़की को बचाने के लिए कई टीमें बनाई गई थीं। पीड़िता की उम्र और उसके संपर्क में रहने वाले संदिग्ध के पहले से शादीशुदा होने के खुलासे के कारण मामले को लेकर हमारी चिंता थोड़ी बढ़ गई थी।'
पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी, जो पीड़िता के ही इलाके में रहता था, उसे अगवा करके पहले उत्तर प्रदेश के सीतापुर ले गया था और फिर वहां से उसे रामगढ़ और काठगोदाम सहित उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर ले गया।
डीसीपी सिंह ने बताया कि रामगढ़, काठगोदाम और उसके आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर जांच की गई, जिसके बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने हल्द्वानी से लड़की को छुड़ा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।