Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Missing Delhi teen rescued from Uttarakhand 19 year old married kidnapper arrested

दिल्ली की 17 साल की लड़की को अगवा कर ले गया 19 साल का शादीशुदा युवक,पुलिस ने उत्तराखंड में ढूंढा

  • पुलिस का कहना है कि पीड़िता की उम्र और उसके संपर्क में रहने वाले संदिग्ध के पहले से शादीशुदा होने के खुलासे के कारण मामले को लेकर हमारी चिंता थोड़ी बढ़ गई थी। हालांकि हमने उसे ढूंढ निकाला।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीWed, 20 Nov 2024 09:19 PM
share Share

दिल्ली पुलिस ने 11 दिन पहले शहर से लापता हुई 17 साल की लड़की को उत्तराखंड के हल्द्वानी से बरामद कर लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि लड़की के अपहरण के आरोप में 19 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है।

लड़की के 9 नवंबर को अपने घर से लापता होने के बाद उसके परिवार ने दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने में युवक के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) विक्रम सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'लड़की को बचाने के लिए कई टीमें बनाई गई थीं। पीड़िता की उम्र और उसके संपर्क में रहने वाले संदिग्ध के पहले से शादीशुदा होने के खुलासे के कारण मामले को लेकर हमारी चिंता थोड़ी बढ़ गई थी।'

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी, जो पीड़िता के ही इलाके में रहता था, उसे अगवा करके पहले उत्तर प्रदेश के सीतापुर ले गया था और फिर वहां से उसे रामगढ़ और काठगोदाम सहित उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर ले गया।

डीसीपी सिंह ने बताया कि रामगढ़, काठगोदाम और उसके आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर जांच की गई, जिसके बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने हल्द्वानी से लड़की को छुड़ा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें