Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Minor girl jumps off moving bus after altercation with driver in delhi

दिल्ली में ड्राइवर से बहस के बाद चलती बस से कूदी नाबालिग लड़की, छेड़छाड़ की फैली अफवाह

दिल्ली में हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है। ड्राइवर और एक अन्य आदमी से बहस होने के बाद एक नाबालिग लड़की चलती बस से कूद गई। ड्राइवर और वह आदमी पहले से एक-दूसरे को जानते थे। इस दौरान छेड़छाड़ करने की अफवाह उड़ने से वहां भीड़ जमा हो गई, जिसने दोनों से मारपीट की।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 05:18 PM
share Share

दिल्ली में हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है। ड्राइवर और एक अन्य आदमी से बहस होने के बाद एक नाबालिग लड़की चलती बस से कूद गई। ड्राइवर और वह आदमी पहले से एक-दूसरे को जानते थे। इस दौरान छेड़छाड़ करने की अफवाह उड़ने से वहां भीड़ जमा हो गई, जिसने दोनों से मारपीट की।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक नाबालिग लड़की बस के ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति के साथ झगड़ा होने के बाद चलती मिनी बस से कूद गई। घटना बुधवार शाम को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी के नाथपुरा इलाके में घटी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इब्राहिमपुर चौक से बस में एक लड़की चढ़ी। लड़की की ड्राइवर दीपक और मनोज नाम के एक अन्य व्यक्ति के साथ बहस हो गई। दीपक और मनोज एक-दूसरे को जानते थे।

पुलिस ने बताया कि मौका पाकर लड़की भागने की कोशिश में चलती गाड़ी से कूद गई। घटना देखने वाले दो यात्रियों को गड़बड़ी का संदेह हुआ। दोनों ने शालीमार पैलेस चौक के पास बस को रोक लिया। इस बीच वहां लड़की से छेड़छाड़ होने की अफवाह फैल गई। तुरंत वहां भीड़ जमा हो गई जिसने मनोज और दीपक के साथ मारपीट की।

अधिकारी ने कहा कि पीसीआर कॉल मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस नाबालिग लड़की और दो लोगों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गई। लड़की ने एक परामर्शदाता के साथ अपना बयान दर्ज कराया। उसने यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ या उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया है। उसकी मेडिकल रिपोर्ट में भी यौन उत्पीड़न या छेड़छाड़ करने की बात सामने नहीं आई है।

लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने बुराड़ी थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना) और 137 (2) (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच चल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें