Hindi Newsएनसीआर न्यूज़minor girl going to tution called by neighbor at home rape 7 year old in ghaziabad

ट्यूशन जा रही बच्ची को बुलाया, गाजियाबाद में 7 साल की मासूम से दरिंदगी; हैवान पड़ोसी गिरफ्तार

गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में पड़ोसी युवक द्वारा सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता की शिकायत पर दुष्कर्म और पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादThu, 10 Oct 2024 07:15 AM
share Share

गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में पड़ोसी युवक द्वारा सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता की शिकायत पर दुष्कर्म और पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से फर्रुखाबाद निवासी एक व्यक्ति कविनगर थानाक्षेत्र के गांव में पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता है । उसकी सात वर्षीय बेटी रोजाना शाम को घर से करीब पांच सौ मीटर दूर एक शिक्षक से ट्यूशन पढ़ने जाती है।

इसी क्रम में बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे भी बच्ची घर से ट्यूशन के लिए निकली। घर से करीब 50 मीटर दूर चलने पर वहां रहने वाले 25 वर्षीय नितिन शर्मा ने इशारा करके बच्ची को अपने घर में बुला लिया। आरोप है कि नितिन ने पहले तो बच्ची के साथ छेड़छाड़ की और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जैसे-तैसे चंगुल से छूटकर पीड़िता ने शोर मचा दिया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

वहीं, बच्ची का पिता भी मौके पर पहुंच गया। बेटी के आपबीती बताने पर उसने पुलिस को सूचना दी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायत के आधार पर पॉक्सो ऐक्ट और दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई काम-धंधा नहीं करता और नशे का आदी है।

गाजियाबाद से बेचने को ले जाई गईं किशोरियां बरामद

देहरादून के पथरीबाग क्षेत्र से मानव तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि, दिल्ली से बेचने के लिए दून लाई गईं तीन किशोरियां सकुशल बरामद की गई हैं। आरोपी नाबालिगों को 11 लाख में बेचने की फिराक में थे। पटेलनगर थानाध्यक्ष केके लुंठी ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली की तीन किशोरी आइएसबीटी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितयों में घूम रही हैं। इस पर तीनों को चौकी में पूछताछ की गई।

किशोरियों ने बताया कि दिल्ली से कुछ लोग उन्हें देहरादून में नौकरी और पैसा दिलाने के नाम पर साथ ले आए थे, उन्हें एक फ्लैट में ठहराया गया। वहां एक महिला और पुरुष को सौंप दिया गया। रात में उन्होंने 11 लाख रुपये में बेचने की बात करते सुना। इस पर वह घबरा गईं और चादर के सहारे बालकनी से कूदकर भाग निकलीं। इसके बाद पथरीबाग के पास वेद सिटी कॉलोनी में एक फ्लैट में दबिश दी। वहां से महिला बाला और अमरोहा उत्तर प्रदेश निवासी दिग्विजय सिंह को पकड़ा गया। आरोपियों ने बताया कि किशोरियों को वह गाजियाबाद में रहने वाले साथी पूनम और खुशी से खरीदकर लाए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें