केजरीवाल सरकार में मेट्रो का काम डेढ़ गुना तेज हुआ, नए ट्रेन सेट के निरीक्षण पर बोलीं दिल्ली CM आतिशी
उन्होंने दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के हो रहे विस्तार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल सरकार में मेट्रो का काम कितनी तेजी से हुआ है।
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी ने बताया कि दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर में मेट्रो का विस्तार तेजी से हुआ है। आज उन्होंने मुकुंदपुर डिपो पर चालक रहित नए ट्रेन सेट के आने पर उनका निरीक्षण किया था। उन्होंने दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के हो रहे विस्तार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल सरकार में मेट्रो का काम कितनी तेजी से हुआ है। आतिशी ने केजरीवाल सरकार से पहले के 16 सालों के आंकड़ों से तुलना करते हुए बताया कि दिल्ली मेट्रो का काम इतने गुना तेजी से हुआ है।
मेट्रो फेज-4 की इन लाइनों पर चल रहा काम
उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के विस्तार में ट्रेन का पहला सेट आ चुका है। इसका निरीक्षण उन्होंने मुकुंदपुर डिपो पर किया। ये ट्रेन पूरी तरह से ऑटोमेटिक और बिना चालक(ड्राइवर) वाली ट्रेने हैं। फेज-4 के विस्तार में 86 किलोमीटर की मेट्रो लाइन का विस्तार जाना है। तीन लाइनों पर पहले से ही निर्माण कार्य चल रहा है। इनके नाम हैं; जनकपुरी पश्चिम से रामकृष्ण आश्रम, मजलिस पार्क से मौजपुर और एयरोसिटी से तुगलकाबाद हैं। इसके अलावा दो लाइन लाजपत नगर से साकेत और इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोग अभी प्री टेंडरिंग स्टेज पर हैं। जल्द ही इनका भी काम शुरू होगा।
आप सरकार में दिल्ली मेट्रो का विस्तार डेढ़ गुना तेज हुआ
आतिशी ने दावा किया बीते 10 साल में जबसे दिल्ली में आप सरकार आई है, मेट्रो के विस्तार की गति डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि 1998 में जब दिल्ली मेट्रो का काम शुरू हुआ था तबसे लेकर 2014 तक कुल 193 किमी. लंबी मेट्रो लाइन बनी थी। फिर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आप सरकार आई और जितना काम पहले 16 सालों में हुआ था उतना ही विस्तार बीते 10 सालों में(केजरीवाल के समय में) हो गया है। आतिशी ने बताया कि 2014 के बाद से अब तक दिल्ली मेट्रो की 200 किमी. लंबी लाइन बनी है।
दिल्ली में सफर करने वालों की संख्या बढ़ी
2014 में पूरी दिल्ली में मात्र 143 मेट्रो स्टेशन थे। आज 288 मेट्रो स्टेशन पूरी दिल्ली में हैं। 11 मेट्रो लाइनें दिल्ली को एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों से जोड़ती हैं। बीते 10 साल में इन्फ्रास्ट्रक्चर के अलावा लोगों के ट्रैवल करने में भी बढ़ोतरी हुई है। अब लोग अधिक संख्या में मेट्रो का उपयोग आवागमन में कर रहे हैं। आतिशी ने बताया कि 2014 में डेली आवागमन करने वाले लोग 24 लाख थे। वहीं अब 2024 में इनकी संख्या बढ़कर 60 लाख प्रतिदिन पहुंच गया है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कल दिल्ली मेट्रो ने रिकॉर्ड बनाया। कल यात्रा करने वाले लोगों की संख्या थी 78 लाख।