Hindi Newsएनसीआर न्यूज़metro will run from noida sector 62 to ghaziabad detail report sought from gda lakhs will benefit

नोएडा सेक्टर-62 से गाजियाबाद तक दौड़ेगी मेट्रो, GDA से मांगी डिटेल रिपोर्ट; ढाई लाख को मिलेगा फायदा

नोएडा सेक्टर-62 से गाजियाबाद तक मेट्रो चलाने की कवायद एक बार फिर शुरू हो गई है। शासन ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट जीडीए से मांगी है, जिसे प्राधिकरण का इंजीनियरिंग विभाग तैयार करने में जुट गया है। जीडीए की ओर से रेड लाइन और ब्लू लाइन मेट्रो को जोड़ने की तैयारी की जा रही है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादSat, 1 March 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा सेक्टर-62 से गाजियाबाद तक दौड़ेगी मेट्रो, GDA से मांगी डिटेल रिपोर्ट; ढाई लाख को मिलेगा फायदा

नोएडा सेक्टर-62 से गाजियाबाद तक मेट्रो चलाने की कवायद एक बार फिर शुरू हो गई है। शासन ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट जीडीए से मांगी है, जिसे प्राधिकरण का इंजीनियरिंग विभाग तैयार करने में जुट गया है। जीडीए की ओर से रेड लाइन और ब्लू लाइन मेट्रो को जोड़ने की तैयारी की जा रही है। वर्ष 2016 में प्राधिकरण ने नोएडा-साहिबाबाद और वैशाली-मोहननगर तक मेट्रो फेज तीन प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी की थी। उस दौरान प्राधिकरण ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) से डीपीआर तैयार कराकर शासन को भेजी।

इस रूट की लागत ज्यादा होने के कारण शासन ने संशोधित डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। फिर जीडीए ने नोएडा से साहिबाबाद तक मेट्रो रूट तैयार कर संशोधित डीपीआर शासन को भेजी। इसके फंडिंग पैटर्न को लेकर भी जीडीए ने शासन को लिखा, लेकिन यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका। अब शासन ने एक बार फिर इस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट मांगी है, जिसे प्राधिकरण का इंजीनियरिंग विभाग तैयार कर रहा है। जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ने बताया कि शासन ने जो रिपोर्ट मांगी है, उसे तैयार कर जल्द भेजा जाएगा।

साहिबाबाद में मेट्रो और नमो भारत स्टेशन जुड़ेंगे

जीडीए की संशोधित डीपीआर के अनुसार, नोएडा से साहिबाबाद तक रूट तैयार होगा। इस रूट के साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन को फुटओवर ब्रिज के जरिये नमो भारत ट्रेन के स्टेशन से जोड़ा जाएगा, ताकि यात्रियों को सुविधा मिले सके।

356.31 करोड़ प्रोजेक्ट की लागत आएगी

संशोधित डीपीआर में इस मेट्रो रूट प्रोजेक्ट की लागत 1873.31 करोड़ रुपये बताई गई। जबकि पूर्व में तैयार डीपीआर में इस प्रोजेक्ट की लागत 1517 करोड़ रुपये थी। इस तरह प्रोजेक्ट की लागत 356.31 करोड़ रुपये बढ़ गई है। वहीं, संशोधित डीपीआर में नोएडा से साहिबाबाद रूट की लंबाई 5.017 किमी है।

मेट्रो के संचालन से ढाई लाख लोगों को लाभ होगा

नोएडा से साहिबाबाद तक मेट्रो चलने से मेट्रो की रेड और ब्लू लाइन जुड़ सकेंगी। अधिकारी बताते हैं कि नमो ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन से मेट्रो साहिबाबाद स्टेशन को जोड़ दिया जाएगा। इससे दिलशाद गार्डन से नए बस अड्डे वाली रेड लाइन मेट्रो से यात्री नमो भारत ट्रेन के जरिये ब्लू लाइन से जुड़ सकेंगे। इससे करीब ढाई लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें