दिल्ली में इस रूट पर हफ्ते भर से ज्यादा समय तक प्रभावित रहेगी मेट्रो सेवा, जानिए क्या बदलाव होगा?
- दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दिल्ली में 20-21 नवंबर से लेकर 29-30 नवंबर के बीच हफ्ते भर से अधिक समय के लिए मेट्रो ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहने को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए जानकारी दी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) का कहना है कि जहांगीरपुरी और समयपुर बादली स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेनें करीब एक सप्ताह से अधिक समय तक प्रभावित रहेंगी। DMRC ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी।
DMRC ने बताया कि जहांगीरपुरी और समयपुर बादली के बीच ट्रेन सेवाएं बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि से लेकर 29 और 30 नवंबर की मध्य रात्रि तक रात 10.45 बजे के बाद सुबह 7.02 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी।
अपनी पोस्ट में DMRC ने उल्लेख किया, 'इस अवधि के दौरान समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर-18, 19 और हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन बंद रहेंगे। हालांकि, राजस्व घंटों के दौरान जहांगीरपुरी और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के बीच सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।'
आम दिनों में समयपुर बादली-मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम पर पहली मेट्रो सुबह 6 बजे से शुरू होती है, जबकि आखिरी ट्रेन रात 11 बजे चलती है।