पत्नी ने बहुत झेला, अब उसे दे रहा हूं टाइम; मनीष सिसोदिया ने बताई 'दिल' की बात
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में 17 महीने जेल में बिताने के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है। अब वे जेल से बाहर आकर पार्टी के कार्यों में भी एक्टिव हैं और अपनी पत्नी, परिवार को भी टाइम दे रहे हैं।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद जेल से बाहर आ चुके हैं। बाहर आने के बाद वो एक्टिव हो गए हैं और साथ ही परिवार के साथ भी समय बिताते दिख रहे हैं। उनका कहना है कि पार्टी जिस संकट के दौर से गुजर रही है, उसने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के संकल्प को और मजबूत किया है। सिसोदिया भविष्य की योजनाएं, सरकार और संगठन में उनकी भूमिका के साथ विधानसभा चुनावों को लेकर ‘हिन्दुस्तान’ ने बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी ने बहुत झेला है इसलिए जो जरूरी है, वह उनके लिए कर रहे हैं।
सिसोदिया ने कहा, 'आम आदमी पार्टी के साथ मेरा परिवार भी मेरी जिम्मेदारी है। पूरे घटनाक्रम में मेरी पत्नी ने बहुत कुछ झेला है। उसके लिए जो जरूरी है, कर रहा हूं। हम दोनों साथ में अच्छा समय गुजार रहे हैं।' पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जेल में 17 महीने रहने के दौरान मैंने उस समय का उपयोग किताबें पढ़कर किया। जेल में अध्यात्म, साहित्य, सामाजिक, विज्ञान के साथ-साथ दुनियाभर के शिक्षा मॉडल से जुड़ी किताबें पढ़ीं। यही नहीं, अध्यात्म के साथ-साथ विज्ञान में क्वांटम फिजिक्स को समझने के लिए किताबें भी पढ़ीं।
14 अगस्त से आप शुरू करेगी दिल्ली चुनाव अभियान
आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की पदयात्रा से करेगी, जो सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचेगी। पार्टी नेता संदीप पाठक ने सोमवार को यह जानकारी दी। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने की संभावना है। शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा हुए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने आप के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद पाठक ने कहा कि बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आप के संगठन महासचिव और राज्यसभा सदस्य पाठक ने कहा कि सिसोदिया की पदयात्रा 14 अगस्त को शुरू होगी और यह लोगों को काम में बाधा डालने और उन्हें परेशान करने की भाजपा की 'प्रवृत्ति' के बारे में बताएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।