Hindi Newsएनसीआर न्यूज़mcd ward committee electiom notificatiom soon likely in september third week

जल्द होंगे MCD वार्ड समिति के चुनाव, एक-दो दिन में नोटिफिकेशन; सदन में किसके पास कितने पार्षद

दिल्ली में नगर निगम (एमसीडी) के वार्ड समिति के चुनाव सितंबर के तीसरे हफ्ते में हो सकते हैं।इसमें दो दिनों के अंदर सभी 12 जोन को कवर करने की योजना है। बताया जा रहा है कि चुनाव कार्यक्रम की रूपरेखा वाला आधिकारिक सर्कुलर अगले दो दिनों में जारी होने की उम्मीद है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Aug 2024 09:11 AM
share Share

सितंबर के तीसरे हफ्ते में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के वार्ड समिति के चुनाव हो सकते हैं। इसमें दो दिनों के अंदर सभी 12 जोन को कवर करने की योजना है। बताया जा रहा है कि चुनाव कार्यक्रम की रूपरेखा वाला आधिकारिक सर्कुलर अगले दो दिनों में जारी होने की उम्मीद है। वार्ड समिति के साथ ही स्थायी समिति के चुनाव भी कराने की व्यवस्था की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा कि जैसे ही कमिश्नर द्वारा चुनाव की तारीखें तय कर दी जाएंगी, इच्छुक उम्मीदवारों से नामांकन मांगने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

प्रत्याशियों को नामांकन करने या अपना नाम वापस लेने के लिए कम से कम 7-10 दिन का समय दिया जाएगा। अगला काम - प्रत्येक वार्ड समिति के लिए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करना है, जिसे मेयर शेली ओबेरॉय द्वारा किया जाएगा। अधिकारी ने कहा, 'वह 12 जोन में से प्रत्येक के लिए नामों पर अंतिम फैसला लेंगी।' नामों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद, 12 वार्डों में तीन पदों - अध्यक्ष, वार्ड समितियों के उपाध्यक्ष और स्थायी समिति के सदस्य - के लिए चुनाव लड़ने वाले सदस्यों के नामों के साथ तीन बैलेट पेपर तैयार किए जाएंगे। यह काम चुनाव सिविक सेंटर में नगरपालिका सचिव या प्रतिनिधि की मौजूदगी में होगा।

स्थायी समिति के लिए एक सदस्य का चुनाव सदन की बैठक में होगा क्योंकि कमलजीत सेहरावत के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह पद खाली हो गया था। मेयर इसके लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी करेंगी। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा, 'चुनाव होने और 18 सदस्यों के चुने जाने के बाद स्थायी समिति के अध्यक्ष का चुनाव होगा। जिस पार्टी के पास अधिक सदस्य होंगे, उसे अध्यक्ष मिल सकता है।' हाल ही में आप के पांच पार्षदों के भाजपा में शामिल होने के बाद, एमसीडी में आप के 129 पार्षद हैं। वहीं सदन में भाजपा के 110 और कांग्रेस के 9 पार्षद हैं। एक निर्दलीय पार्षद है जबकि एक सीट खाली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें