Hindi Newsएनसीआर न्यूज़MCD mayor shelly oberoi asks for delhi bad roads report

दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों की हालत जर्जर, MCD मेयर ने मांगी रिपोर्ट

  • दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों की हालत जर्जर बनी हुई है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एमसीडी मेयर शैली ओबरॉय ने रिपोर्ट की मांग की है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीSat, 28 Sep 2024 07:35 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सड़कों की खराब स्थिति है। कई सोसाइटियों और कॉलोनियों की अंदरूनी सड़कों की हालत बेहद खराब है। इस संबंध में महापौर डॉ शैली ओबरॉय ने निगम आयुक्त अश्विनी कुमार को पत्र लिखा है। महापौर ने आयुक्त को सड़कों की स्थिति को लेकर स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। महापौर ने सोमवार शाम पांच बजे तक सड़कों के रखरखाव और निर्माण कार्यों से जुड़ी परियोजनाओं की जानकारी देने के लिए कहा है। साथ ही महापौर ने वित्त वर्ष 2024-25 में सड़क परियोजनाओं के लिए आवंटित किए गए बजट, कुल खर्च और शेष धनराशि की एक विस्तृत रिपोर्ट भी आयुक्त से मांगी है।

गड्ढों के कारण हादसों का खतरा बढ़ा

पत्र में महापौर ने दिल्ली में कई कॉलोनियों में निगम के अधीन आने वाली सड़कों की हालत पर चिंता जताई। पत्र में महापौर ने कहा मुझे जानकारी मिली है कि दिल्ली की कई कॉलोनियों में निगम की अधिकतर सड़कें जर्जर हालत में हैं। इन सड़कों की हालत बहुत खराब है। इससे दिल्ली के निवासियों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। साथ ही सड़कों में मौजूद गड्ढों के कारण सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। इसके अलावा टूटी सड़कों के कारण सड़क पर धूल भी बढ़ रही है। यह दिल्ली में वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण है।

सड़कों के रखरखाव के लिए आवंटित हुआ फंड

दिल्ली में निगम की सड़कों के रखरखाव और निर्माण के नियमित काम भी समय पर नहीं किए जा रहे हैं। यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इन कार्यों को करने में किसी भी तरह की देरी से दिल्ली में प्रदूषण के स्तर पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। निगम ने सड़कों के रखरखाव के लिए एक हजार करोड़ रुपए सड़कों के रखरखाव के लिए बजट में प्रावधान किया है। साथ ही महापौर के विवेकाधीन कोष के तहत पांच करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर रखा है। इस फंड को भी चालू वित्त वर्ष 2024-25 में निगम को सड़कों के सुधार के लिए इस्तेमाल करना है।

स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के साथ पूछे कई सवाल

महापौ ने दो दिनों में निगम की सड़कों के रखरखाव और निर्माण की स्थिति की जानकारी देने के साथ कई सवाल भी पूछे। महापौर ने पत्र में सवाल किया कि वित्त वर्ष 2024-25 में सड़क परियोजनाओं के लिए किस-किस बजट हेड के तहत धन आवंटित किया गया है और अब तक कितना खर्च हुआ है? यदि निगम की सड़कों के रखरखाव या निर्माण कार्य के लिए किसी भी बजट हेड से पैसा खर्च नहीं किया गया है, तो इसका कारण बताएं। महापौर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में मैंने महापौर विवेकाधीन निधि से कई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें से प्रत्येक सड़क परियोजना के कार्यान्वयन की स्थिति को साझा करें। हर प्रोजेक्ट के अनुसार स्टेटस रिपोर्ट में जानकारी दी जाए।

गड्ढों के मरम्मत को प्राथमिकता पर पूरा कर रहे हैं : निगम

निगम आयुक्त को महापौर की तरफ से लिखे गए पत्र पर निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कॉलोनियों में सड़कों की हालत ठीक नही्ं है। इसके लिए निगम को फंड की जरूरत है। महापौर राज्य सरकार से निगम का बकाया फंड जारी करने के लिए अपने पद व संपर्क का उपयोग करें। इसमें निगम की मदद करें। अनधिकृत कॉलोनियों में सड़कों से संबंधित कार्य पहले भी राज्य सरकार की तरफ से किया गया है। लेकिन उनकी मरम्मत के संबंध में कोई जिम्मेदारी नहीं है। हालांकि, निगम का इंजीनियरिंग विभाग गड्ढों के मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें