MCD सदन की बैठक में हंगामा, तीखी नोंकझोंक, महापौर के पास मार्शल तैनात
दिल्ली नगर निगम के सदन की शनिवार को हुई बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। इस दौरान महापौर के पास मार्शल तैनात कर दिए गए।
दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक शनिवार को हुई। इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। स्थाई समिति के छठे सदस्य के चुनाव के प्रक्रिया के मामले में महापौर शैली ओबेरॉय ने शनिवार को सदन में विरोध जताते हुए चुनाव प्रक्रिया को गैर कानूनी और असंवैधानिक बताया। इसके बाद भाजपा के पार्षद ने विरोध जताते हुए सदन में सत्ता पक्ष के खिलाफ शुरू नारेबाजी की। इसका विरोध आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने भी किया। इस दौरान महापौर के पास मार्शल तैनात कर दिए गए।
भाजपा के पार्षदों ने वेल में आकर सत्ता पक्ष के खिलाफ पोस्टर लेहराए। इस बीच नेता सदन मुकेश गोयल ने एजेंडे में शामिल किए गए प्रस्तावों को पास करना शुरू किया। महापौर ने एजेंडा में शामिल कुछ प्रस्तावों को स्थगित करने और कुछ को पास करने की जानकारी देते हुए, सदन की कार्यवाही अगले आदेश तक स्थगित कर दी। माना जा रहा था कि इस बैठक में कई लंबित प्रस्ताव लाए जाएंगे। प्रदूषण स्तर के बढ़ने पर ग्रैप (श्रेणीबद्ध कार्य प्रतिक्रिया योजना) के तहत पार्किंग स्थलों में चार गुना पार्किंग शुल्क को बढ़ाने से जुड़ा प्रस्ताव फिर लाया जा सकता है।
बीते जुलाई से कई बार इस प्रस्ताव को सदन में लाया गया, जिसे तीन माह के दौरान हुई बैठक में स्थगित कर दिया गया। दोपहिया वाहनों और कारों का शुल्क बढ़ाए जाने का प्रस्ताव फिर से पेश किए जाने की भी संभावना जताई जा रही थी। इसके जरिए दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये प्रति घंटे से बढ़ाकर 15 रुपये प्रति घंटा करने की तैयारी है, जबकि कारों के लिए 20 रुपये प्रति घंटे से बढ़ाकर 30 रुपये प्रति घंटे का प्रस्ताव है। इस बैठक में किन प्रस्तावों पर मुहर लगी इस बारे में अपडेट का इंतजार है।