Hindi Newsएनसीआर न्यूज़mcd Bulldozer roared in delhi and demolished encroachment

दिल्ली में एमसीडी की बुलडोजर कार्रवाई; अतिक्रमण हटाया, 40 पुराने वाहन भी जब्त

दिल्ली में एकबार फिर बुलडोजर की कार्रवाई सामने आई है। एमसीडी ने शुक्रवार को सिटी सदर पहाड़गंज जोन और शाहदरा दक्षिण जोन में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में एमसीडी की बुलडोजर कार्रवाई; अतिक्रमण हटाया, 40 पुराने वाहन भी जब्त

दिल्ली में लगातार बुलडोजर की कार्रवाई देखी जा रही है। एमसीडी ने शुक्रवार को सिटी सदर पहाड़गंज जोन और शाहदरा दक्षिण जोन में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। सिटी सदर पहाड़गंज जोन में आजाद मार्केट से सटे पुल मिठाई, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, माता सुंदरी देवी रोड पर कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से खड़े 40 पुराने वाहनों को जब्त किया गया। साथ ही, एक टन निर्माणाधीन सामग्री को जब्त किया गया।

वहीं, शाहदरा दक्षिण जोन के कृष्णा नगर वार्ड में अंदरूनी सड़कों व अन्य क्षेत्र से अवैध निर्माण को हटाया गया। इस बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक का सफाई, कूड़ा निस्तारण और लैंडफिल साइट्स को खत्म करने की दिशा में हो रहे कामों की समीक्षा की गई।

बैठक नरेला-बवाना, गाजीपुर, ओखला और तेहखंड में संचालित वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट्स और उनके विस्तार पर भी चर्चा हुई। बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एमसीडी को निर्देश दिए कि दिल्ली में चल रहे मेगा सफाई अभियान की प्रगति की प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। सीएम ने सफाई कार्य की धीमी गति पर नाराजगी भी जताई और एमसीडी को कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए।

बैठक के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और सुसंगठित बनाना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। हमारी संकल्प है कि राजधानी की हर सड़क, हर गली, हर कॉलोनी चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो वहां सफाई हो। सफाई व्यवस्था सिर्फ कचरा उठाने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह एक समग्र व्यवस्था होनी चाहिए जिसमें ठोस कचरा प्रबंधन, नाली सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता और नागरिक सहभागिता भी शामिल रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें