Hindi Newsएनसीआर न्यूज़mauj masti ke liye rakha tha youth make relation with girl on pretext of marriage threw her away

मौज-मस्ती के लिए रखा था; शादी का वादा करके 3 साल तक बनाए संबंध, मारपीट करके भगाया

पलवल में शादी का झांसा देकर तीन वर्ष तक रिलेशनशिप में अपने घर पर रखने, नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देकर गर्भपात कराने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने महिला सहित सात के खिलाफ केस दर्ज किया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 14 Feb 2025 09:10 AM
share Share
Follow Us on
मौज-मस्ती के लिए रखा था; शादी का वादा करके 3 साल तक बनाए संबंध, मारपीट करके भगाया

पलवल में शादी का झांसा देकर तीन वर्ष तक रिलेशनशिप में अपने घर पर रखने, नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देकर गर्भपात कराने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवती की शिकायत पर गदपुरी थाना पुलिस ने महिला सहित सात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गदपुरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी गांव में दुकान करने वाले एक युवक से बातें होने लगी और वह उससे शादी करने की बात कहने लगा, जिससे वह आरोपी युवक की बातों में आ गई और पिछले तीन वर्ष से वह रिलेशनशिप में उसके घर पर ही रहने लगी तो उसने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

इससे वह गर्भवती हो गई, लेकिन आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर उसका गर्भपात करा दिया। तीन वर्ष तक उसका शोषण करने के बाद आरोपी व उसके परिवार के लोगों ने अब उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। युवती ने जब इस बारे में आरोपी से कहा तो उसने कहा कि वह तो बस उसे मौज मस्ती के लिए रख रहा था अब अपने कपड़े उठा और अपने घर चली जा।

मारपीट कर घर से निकालने का भी आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक के माता-पिता व भाई भी उसके साथ मारपीट करने लगे और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। गदपुरी थाना पुलिस ने पीड़िता युवती की शिकायत पर आरोपी सहित उसके माता-पिता व भाईयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें