Noida : अवैध संबंध का खूनी अंत; पति व बच्चे नहीं छोड़ने पर हैवान बना प्रेमी, बेटे के सामने मां को दी मौत
नोएडा सेक्टर-63 पुलिस ने छिजारसी गांव में हुई विवाहित महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रेमी को गुरुवार को गढ़ी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। महिला की हत्या अवैध संबंध को लेकर हुई थी।
नोएडा सेक्टर-63 पुलिस ने छिजारसी गांव में हुई विवाहित महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रेमी को गुरुवार को गढ़ी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। महिला की हत्या अवैध संबंध को लेकर हुई थी। प्रेमी महिला पर अपने पति और बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था। बात नहीं मानने पर उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया।
पुलिस ने बताया कि कन्नौज के गुरुसायगंज निवासी अजय तिवारी मजदूरी करता है। वर्तमान में वह छिजारसी गांव में किराये पर कमरा लेकर रहता है। उसके परिवार में पत्नी शिल्पी तिवारी और उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 11 वर्ष और छोटा चार वर्ष का है। बड़ा बेटा दादा-दादी के पास कन्नौज में रहता है, जबकि 4 वर्षीय बेटा उनके साथ रहता है। अजय रोज की तरह बुधवार को सुबह भी अपने काम पर चला गया था। घर पर पत्नी और चार वर्षीय बेटा था। बुधवार रात करीब 8 बजे मकान मालिक कुलदीप शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि उनके घर के एक कमरे में महिला का शव पड़ा है। पुलिस को मौके पर पहुंची तो महिला का मोबाइल नहीं मिला। कमरे पर 4 वर्षीय बच्चा था, जो रो रहा था।
तीन साल थे अवैध संबंध
कुछ देर बाद घर लौटे अजय तिवारी ने बताया कि घर पर प्रदीप कुमार भी था। पुलिस ने प्रदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पास दो गाड़ी हैं और वह उन्हें कैब में चलाता है। वह शादीशुदा है और उसका 18 साल का बेटा और 11 साल की बेटी है। करीब तीन साल पहले अजय और शिल्पी गाजियाबाद के बहरामपुर में किराये के कमरे में रहते थे। वहीं से उसके शिल्पी के साथ अवैध संबंध बन गए थे।
कुछ महीन पहले अजय पत्नी और बच्चों को लेकर नोएडा आ गया था। 11 नवंबर को प्रदीप भी अजय के कमरे पर आ गया। बुधवार सुबह अजय अपने काम पर चला गया। प्रदीप ने पुलिस को बताया कि वह शिल्पी से कहता था कि बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहे, लेकिन शिल्पी पति और बच्चों को नहीं छोड़ना चाहती थी। प्रदीप ने शिल्पी से कहा था कि उसने उन दोनों के रिश्ते के लिए पूरा घर छोड़ दिया। एक कार भी बेच दी, इसके बावजूद शिल्पी ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहने से मना कर दिया। इसी को लेकर बुधवार शाम 7 बजे उन दोनों के बीच कहासुनी हुई थी और उसने गला दबाकर शिल्पी की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी से फिलहाल और पूछताछ की जा रही है।
मासूम के सामने मां का गला दबाया
पुलिस ने बताया कि जिस समय प्रदीप और शिल्पी के बीच झगड़ा शुरू हुआ तो शिल्पी का चार वर्षीय बेटा कमरे में सो रहा था। झगड़े के दौरान शोर सुनकर वह जाग गया था। देखते ही देखते आरोपी ने बच्चे की आंखों के सामने ही उसकी मां की हत्या कर दी। काउंसिलिंग के दौरान चार वर्षीय बच्चे ने रोते हुए आंखों देखी घटना पुलिस को बताई। माना जा रहा है कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान बच्चे की गवाही कराई जा सकती है।