अगर कोई ताहिर हुसैन को वोट देगा तो…; ओवैसी के फैसले पर भड़के मनोज तिवारी ने कह दी बड़ी बात
- आज असदुद्दीन ओवैसी ने खुद ताहिर हुसैन को दिल्ली के मुस्तफाबाद से टिकट दिए जाने का ऐलान किया। अब बीजेपी ने इस पर नाराजगी जाहिर की है।
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिए जाने पर बीजेपी ने नाराजगी जाहिर की हैष बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने हैरानी जताते हुए कहा कि दिल्ली दंगों के मास्टरमाइंड और छत से बम बरसाने वाले व्यक्ति को भी कुछ लोग चुनाव लड़ाना चाहते हैं। हम इसकी जितनी भी निंदा करें वो कम है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि ताहिर हुसैन को वोट देने वाला भी सीधे सीधे दिल्ली दंगों और अंकित की हत्या को सपोर्ट करता है।
बता दें, एआईएमआईएम में ताहिर हुसैन को दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारे का फैसला लिया है। इस पर मनोज तिवारी ने कहा, मुझे हैरानी हो रही है कि जो व्यक्ति 2020 के दिल्ली दंगों का मास्टरमाइंड है, जो व्यक्ति आईबी जवान अंकित की हत्या में शामिल था, कुछ लोग उस व्यक्ति को चुनाव लड़ाना चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने ऐसा किया है। हम इसकी जितनी निंदा करें कं ही होगा। मैं सोच रहा हूं कि उसे वोट कौन देगा। अगर कोई ताहिर को वोट देता है, तो वह मतदाता सीधे तौर पर दिल्ली दंगों और अंकित की हत्या का समर्थन कर रहा है।
बता दें, AIMIM मुखिया असुद्दीन ओवैसी ने मुस्तफाबाद से दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को विधानसभा टिकट देने का एलान किया। जेल में बंद ताहिर के परिवार से मंगलवार को ओवैसी ने खुद मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने मुसलमानों के साथ धोखा किया है। ताहिर हुसैन आप पार्षद भी रह चुके हैं। साल 2020 के दिल्ली दंगों में नाम आने के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।