Hindi Newsएनसीआर न्यूज़manohar lal khattar told when delhi panipat and snb alwar rrts network will start

दिल्ली-पानीपत, एसएनबी-अलवर RRTS नेटवर्क कब होगा शुरू? मनोहर लाल ने बताया

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को नमो भारत ट्रेन में यात्रा की। उन्होंने बताया कि दिल्ली-पानीपत और दिल्ली को शाहजहांपुर - नीमराना - बहरोड़ और अलवर से जोड़ने वाले नेटवर्क कब से शुरू होगा।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टीम, गाजियाबादTue, 22 Oct 2024 12:01 AM
share Share

नमो भारत ट्रेन परिचालन की पहली वर्षगांठ पर सोमवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नमो भारत ट्रेन में यात्रा की। उन्होंने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्रमुख स्टेशनों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने महिला ट्रेन ऑपरेटरों से बातचीत कर देश के पहले आरआरटीएस कॉरिडोर के संचालन में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने बताया कि दिल्ली-पानीपत और दिल्ली को शाहजहांपुर - नीमराना - बहरोड़ और अलवर से जोड़ने वाले नेटवर्क के अगले साल शुरू होने की संभावना है।

आनंद विहार स्टेशन से दौरे की शुरुआत

इसके साथ ही, उन्होंने यात्रियों से भी बातचीत की और नमो भारत सेवा के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने यात्रियों से मिले सकारात्मक प्रतिक्रिया पर संतोष व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री ने दौरे की शुरुआत आनंद विहार स्टेशन से की। उनका स्वागत एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को स्टेशन के अनूठे डिजाइन और समग्र आरआरटीएस नेटवर्क में इसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बदल गई यात्रा की तस्वीर

वह साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने यात्रियों के लिए विकसित सुविधाओं का निरीक्षण किया। मंत्री को बताया गया कि 21 अक्टूबर 2023 को शुरू होने के बाद से नमो भारत ट्रेनों ने गाजियाबाद, साहिबाबाद और आसपास के क्षेत्रों में यात्रा को काफी बदल दिया है। अपने पहले साल ही इसने 40 लाख से अधिक यात्रियों की सेवा की है। पिछले साल के दौरान गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर सबसे अधिक यात्री संख्या दर्ज की गई। इसके बाद साहिबाबाद और मोदीनगर नॉर्थ स्टेशनों का स्थान रहा।

प्रधानमंत्री ने दिखाई थी हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने 20 अक्टूबर 2023 को साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर के प्राथमिक खंड का उद्घाटन किया था। 6 मार्च 2024 को दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच 17 किलोमीटर के एक और खंड का उद्घाटन किया गया, इसके बाद 18 अगस्त 2024 को मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन को भी संचालित किया गया।

42 किलोमीटर के खंड पर चल रही ट्रेन

वर्तमान में, नमो भारत 42 किलोमीटर के खंड पर चल रही है, जिसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ सहित नौ स्टेशन शामिल हैं। साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर खंड को जोड़ने के साथ ही यह गलियारा जल्द ही 54 किलोमीटर तक विस्तारित हो जाएगा।

छात्रों ने भी किया सफर

नमो भारत परिचालन के एक वर्ष होने के अवसर पर एनसीआरटीसी ने सुबह स्कूली छात्रों की विशेष यात्रा का आयोजन किया। जिसमे स्कूल के बच्चों ने चॉकलेट के साथ तेज़ और आनंददायक सवारी का आनंद लिया। यात्रियों का स्वागत उत्सव के माहौल में ढोल की थाप, चॉकलेट और स्मृति चिन्ह के साथ किया गया। स्टेशनों को नमो भारत दिवस के लिए सजाया गया था, जिससे एक उत्सव जैसा माहौल बना हुआ था।

दिल्ली-पानीपत नेटवर्क अगले साल

पानीपत और राजस्थान सीमा पर दो परियोजनाओं के बारे में पूछे जाने पर मनोहर लाल ने कहा कि हमें अभी कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी हैं, जो एक महीने में पूरी हो जाएंगी। उसके बाद इसकी निविदा होगी। अगले साल दिल्ली-पानीपत और दिल्ली को शाहजहांपुर - नीमराना - बहरोड़ और अलवर से जोड़ने वाले नेटवर्क को चालू कर दिया जाएगा। साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर खंड को जोड़ने के साथ कॉरिडोर जल्द ही 54 किलोमीटर तक फैल जाएगा। इसमें आनंद विहार और न्यू अशोक नगर जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।

(पीटीआई भाषा का इनपुट भी शामिल)

अगला लेखऐप पर पढ़ें