Hindi Newsएनसीआर न्यूज़manish sisodia theft tv ac and chairs ravi negi big allegation on aap leader

मनीष सिसोदिया चोरी कर ले गए सरकारी AC, TV और कुर्सियां, किसने और क्यों जड़ दिया ऐसा आरोप

पटपड़गंज सीट से विधानसभा चुनाव जीतने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रवि नेगी ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 07:25 AM
share Share
Follow Us on
मनीष सिसोदिया चोरी कर ले गए सरकारी AC, TV और कुर्सियां, किसने और क्यों जड़ दिया ऐसा आरोप

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया गया है। पटपड़गंज सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक रवि नेगी ने आम आदमी पार्टी (आप) के दूसरे सबसे बड़े नेता पर चोरी का आरोप आरोप लगाया है। नेगी ने सिसोदिया पर एसी, टीवी, टेबल, कुर्सी और पंखे आदि चोरी करने का आरोप लगाया है। नेगी ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजने की बात कही है। मनीष सिसोदिया या आम आदमी पार्टी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

रवि नेगी ने सोमवार रात एक वीडियो के साथ सिसोदिया पर कई बड़े आरोप लगाए। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था। विधानसभा कैंप कार्यालय से जिसमें AC, TV, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसे सामान चुराए गए। इनकी भ्रष्टाचार की हदें अब भी पार नहीं हुईं। अब ये अपनी असलियत और चोरी छिपाने की राजनीति में माहिर हो गए हैं। हम जनता के हक की रक्षा करेंगे और ऐसे भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करेंगे।'

रवि नेगी ने कार्यालय दिखाते हुए वीडियो में कहा कि यह पहले मनीष सिसोदिया के पास था, अब विधायक के तौर पर उन्हें मिल गया है। कार्यालय से सारा सामान गायब कर देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘ये लोग जो ईमानदारी का ढोंग रचते थे, इस कार्यालय में जितना सामान पीडब्ल्यूडी का था, सारा गायब कर दिया। यह कार्यालाय जनता के लिए बनाया गया था। इसमें जो भी सामना था, कुर्सियां-टेबल सब गायब कर दिया। कार्यालय पूरा खाली है। ये लोग चोर हैं, इनको इतनी शर्म नहीं है कि दूसरा जो विधायक बैठेगा कहां बैठेगा।’ मनीष सिसोदिया तीन बार इस सीट से विधायक रहे और इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़े, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

रवि नेगी ने कहा कि हॉल में 250-300 कुर्सियां थीं सब गायब। एसी लगी थी उखाड़कर ले गए। एक टीवी लगा था 2-3 लाख रुपए का वह भी ले गए। फ्रेम अब भी लगा हुआ है। साउंड सिस्टम था 12 लाख रुपए का वह भी ले गए। सरकारी संपत्ति उखाड़कर ले गए। सभी कमरों से कुर्सी-टेबल,एसी चोरी करके ले गए। सब क्षतिग्रस्त करके चले गए, दरवाजे तोड़े गए हैं. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है।

2020 में मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर देने वाले रवि नेगी ने इस बार अवध ओझा को हराया है। नेगी ने कहा, 'शराब की दलाली खाई, चुनाव हार गए, भ्रष्टाचार किया, दिल्ली से भी साफ हो गए। सामान जो दिल्ली सरकार की अमानत थी उसे लूटकर ले गए। सारी कुर्सियां-टेबल हमें लगानी पड़ेगी। सरकार अपना काम करेगी, पूरा वसूल करेगी। सिसोदिया जी आपको भाजपा सरकार नोटिस भेजेगी, कोर्ट के माध्यम से। जितना सामान आप लेकर गए हैं उसकी भरपाई करोगे।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें