Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Manish sisodia big allegation against bjp reveal conspiracy

वे तो मुझे अगले साल तक… मनीष सिसोदिया का BJP पर गंभीर आरोप; कर दिया बड़ा दावा

मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आते ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की कमान संभाल ली है। चुनाव अगले साल होने हैं।

भाषा Sun, 18 Aug 2024 10:55 AM
share Share

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि बीजेपी का मकसद उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव तक जेल में रखने का था। उन्होंने शनिवार को अपने पदयात्रा अभियान के तहत पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और कहा कि भगवान हनुमान के आशीर्वाद से दिल्ली विधानसभा चुनाव तक उन्हें जेल में रखने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘साजिश’ विफल हो गई।

बता दें, मनीष सिसोदिया इसी महीने 17 महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आए हैं। बाहर आते ही उन्होंने विधानसभा चुनाव की कमान संभाल ली है। इस बीच शनिवार को सिसोदिया ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं 17 महीने बाद पटपड़गंज के अपने भाइयों और बहनों के बीच आया हूं। उन्होंने (भाजपा ने) मुझे दिल्ली विधानसभा चुनाव तक किसी भी तरह फर्जी मामलों में जेल में रखने की कोशिश की, लेकिन बजरंगबली और राम जी के आशीर्वाद के कारण उनकी सभी साजिशें विफल हो गईं।”

उन्होंने किसी भी पार्टी नेता का नाम लिए बिना, दावा किया है कि केंद्र सरकार की एजेंसियों ने उनके और केजरीवाल के खिलाफ ऐसे मामले दर्ज किए हैं जो आतंकवादियों और ड्रग माफिया के खिलाफ दर्ज हैं।

उन्होंने कहा कि ‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे। लोगों ने सिसोदिया को माला पहनाकर स्वागत किया और कुछ महिलाओं ने उन्हें राखी भी बांधी। सिसोदिया ने उनका हालचाल जाना और कहा कि अगर उन्हें कोई परेशानी हो तो वे उनसे संपर्क करें। पटपड़गंज के ‘वेस्ट विनोद नगर’ इलाके में सिसोदिया ने लोगों से मुलाकात की तो आप कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए, ‘‘मनीष सिसोदिया आ गए, केजरीवाल जी आएंगे।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें