नोएडा की सड़क पर हो रहा था झगड़ा, बीच बचाव करने गए ऑटोवाले की गई जान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रोजा जलालपुर गांव के समीप बुधवार की सुबह रोडरेज के झगड़े में बीचबचाव करने पहुंचे ऑटो चालक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रोजा जलालपुर गांव के समीप बुधवार की सुबह रोडरेज के झगड़े में बीचबचाव करने पहुंचे ऑटो चालक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हृदयघात (हार्ट अटैक) आया है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मूलरूप से कासगंज का रहने वाला मुकेश ग्रेनो वेस्ट में ऑटो चलाता है। मुकेश मिल्क लच्छी गांव में किराये के मकान में रहता है। मुकेश ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह वह ऑटो लेकर जा रहा था। रोजा जलालपुर गांव के समीप एक बाइक सवार ने पीछे से उसके ऑटो में टक्कर मार दी। मुकेश ने बाइक सवार का विरोध किया तो वह झगड़ा करने लगा। आरोप है कि बाइक सवार ने फोन कर अपने साथियों को घटनास्थल पर बुला लिया।
इसी बीच मुकेश का एक साथी राजकुमार ऑटो लेकर वहां से गुजर रहा था। राजकुमार अपने साथी मुकेश का झगड़ा होता देखकर वहां पर रुक गया। राजकुमार बीचबचाव करते समय बेहोश हो गया। इस बीच आरोपी वहां से भाग गए। मुकेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बेसुध राजकुमार को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीन आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर ऑटो चालक मुकेश की शिकायत पर बाइक सवार आरोपी रविकांत और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बिसरख कोतवाली पुलिस का कहना है कि कार्रवाई करते हुए आरोपी बाइक सवार रविकांत और उसके दो साथी साहुल और विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस घटना में शामिल फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, 'सड़क पर हुए झगड़े के दौरान बीचबचाव करने पहुंचे ऑटो चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हृदयघात आया है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। मामले की जांच की जा रही है।'
परिजन थाने पहुंचे
इस घटना की सूचना पाकर मृतक राजकुमार के परिजन बिसरख थाने पहुंचे। परिजनों ने घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस के आश्वासन के बाद वह शांत हुए।
बढ़ रहे ऐसे मामले
सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में हाल ही कार टकराने पर झगड़ा हुआ था। कार सवार महिला द्वारा दूसरी कार में बैठी महिला के साथ मारपीट की गई थी। करीब चार महीने पहले बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक अध्यापक के साथ मारपीट की गई थी। आरोपियों ने पहले कार में टक्कर मारी थी।