खाने को बताया खराब तो बौखला गया होटल का संचालक, ग्राहक को घोंप दिया तंदूर का सरिया
शिकायत सुनते ही होटल संचालक जतिन और हन्नी नाराज हो गया और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर अरुं के साथ मारपीट शुरू कर दी।
फावड़ा चौक स्थित एक होटल संचालक ने खाने को खराब बताने पर एक होटल में आए ग्राहक को पीट-पीटकर घायल कर दिया। इस दौरान उसने कर्मचारियों के साथ मिलकर युवक के शरीर में तंदूर का सरिया घोंप दिया। साथ ही पलटा मारकर लहुलूहान कर दिए। घायल युवक को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली थाना की पुलिस ने केस दर्ज किया है। वारदात शुक्रवार दोपहर की है। घायल युवक की पहचान गांव नवादा निवासी अरुँ भड़ाना के रूप मे हुई है। उसके भाई हरीभगत ने अपनी शिकायत में बताया है कि अरुँ नीलम-बाटा रोड स्थित एक बाइक के शो-रूम में काम करता है। शुक्रवार दोपहर वह फावड़ा चौक स्थित एक होटल में दोपहर का खाना खाने गया था।
उसने होटल संचालक को खाने में कुछ खामियां बताई। शिकायत सुनते ही होटल संचालक जतिन और हन्नी नाराज हो गया और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर अरुँ के साथ मारपीट शुरू कर दी।
पलटे से भी कई वार किए, आईसीयू में हालत गंभीर
आरोप है कि होटल संचालक ने सब्जी बनाने में उपयोगी पलटे से भी कई वार किए। इसमें अरुँ गंभीर रूप से घायल हो गया। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके भाई किसी तरह मोबाइल फोन पर कॉल कर मामले की सूचना दी। यह सुनते ही उसके होश उड़ गए। वह सीधे फावड़ा चौक पहुंच कर डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी और हमले में घायल अपने भाई अरुँ को नजदीक स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। उसका अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उपचार किया जा रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी है। कोतवाली थाना की पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।