Hindi Newsएनसीआर न्यूज़mahakumbh snan in one day easy travel to home on holi special vande bharat train ghaziabad stop

एक दिन में महाकुंभ स्नान, होली पर घर आना-जाना आसान; गाजियाबाद पर रुकेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन

प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में स्नान और होली पर घर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने होली स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन 18 फरवरी से 26 मार्च तक रोजाना गाजियाबाद स्टेशन पर ठहरकर चलेगी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादSun, 16 Feb 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
एक दिन में महाकुंभ स्नान, होली पर घर आना-जाना आसान; गाजियाबाद पर रुकेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन

प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में स्नान और होली पर घर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने होली स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन 18 फरवरी से 26 मार्च तक रोजाना गाजियाबाद स्टेशन पर ठहरकर चलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, वंदे भारत दिल्ली से चलकर गाजियाबाद में रुकेगी। इसके बाद यहां से प्रयागराज होते हुए वाराणसी लिए रवाना होगी। उसी दिन यह ट्रेन वाराणसी से शुरू होकर वाया प्रयागराज होते हुए गाजियाबाद रुककर दिल्ली पहुंचेगी।

यह ट्रेन 18 फरवरी से 26 मार्च तक सप्ताह में सभी दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली से 18 फरवरी की सुबह 5:30 चलने के बाद सुबह छह बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। यहां से चलने के बाद यह ट्रेन कानपुर और प्रयागराज ठहरते हुए दोपहर 2:25 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02251 उसी दिन शाम 3:15 बजे वाराणसी से रवाना होगी और प्रयागराज, कानुपर रुकते हुआ रात 11:23 बजे गाजियाबाद स्टेशन पहुंचेगी।

एक दिन में संगम में स्नान करना संभव होगा

प्रयागराज जाने वालों की भीड़ है। ऐसे में वंदे भारत प्रयागराज जाने वाले के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकेगी। ट्रेन सुबह छह बजे चलने के बाद दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में उसी दिन यह यह ट्रेन शाम 5:20 बजे प्रयागराज से गाजियाबाद के लिए चलेगी। ऐसे में गाजियाबाद के यात्री एक ही दिन में महाकुम्भ स्नान करने वापस हो सकते हैं।

प्रयागराज जा रहे लोग

गाजियाबाद से प्रयागराज के लिए 19 ट्रेन ठहरकर चल रही है। हर ट्रेन में मारामारी है। गाजियाबाद स्टेशन से नोएडा समेत आसपास के लोग ट्रेन पकड़ना अधिक सुविधाजनक समझते हैं। ये लोग दिल्ली नहीं जाते। ऐसे में प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की स्लीपर और जनरल बोगियों में पैर तक रखने की जगह नहीं है।

कानपुर जाने वालों को राहत

इस बार होली 14 मार्च की है। वंदे भारत 26 मार्च तक चलेगी। ऐसे में होली पर कानपुर और वाराणसी जाने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी। लोगों ने दो माह पहले से होली के लिए ट्रेन में सीट बुक कराई है। होली पर ट्रेन में सीट न मिलने के कारण वंदे भारत उनके किए बेहतर विकल्प होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें