Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़madhya pradesh weather will change which districts will receive rain for 3 days

मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम, 3 दिन किन जिलों में होगी बारिश? 30 अक्टूबर तक का हाल

MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में तीन दिन तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। किन जिलों में होगी बारिश जानें…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, भोपालSun, 27 Oct 2024 02:53 PM
share Share

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में एकबार फिर मौसम में उलटफेर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 28 से 30 अक्टूबर तक मौसम खराब रहेगा। इन तीनों के दौरान एमपी के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें या बारिश की चेतावनी जारी की है। यदि अगले 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश के कई जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

अगले 24 घंटे इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, मैहर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की है।

28 और 29 अक्टूबर को क्या अनुमान?

मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर को बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, कटनी, डिंडोरी, अनुपपुर, उमरिया और शहडोल जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं 29 अक्टूबर को सूबे के छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, कटनी, डिंडोरी, अनुपपुर, उमरिया और शहडोल जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

30 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम?

IMD ने 30 अक्टूबर को बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, कटनी, डिंडोरी, अनुपपुर, उमरिया और शहडोल जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसके बाद मौसम साफ और शुष्क होने का अनुमान है। बीते 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश के सभी सांभागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।

mp weather update
अगला लेखऐप पर पढ़ें