Hindi Newsएनसीआर न्यूज़lutyens delhi parking will be cashless people will get discount on digital payment fastag ndmc

खुले पैसे रखने का झंझट खत्म, लुटियंस दिल्ली में कैशलैस होगी पार्किंग; ऐसी पेमेंट पर आपको मिलेगी छूट

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) अपनी पार्किंग कैशलेस करने पर काम कर रही है। एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि फिलहाल इस योजना के लिए सभी पार्किंग का आकलन किया जा रहा है। लुटियन दिल्ली में एनडीएमसी 140 से ज्यादा पार्किंग का संचालन करती है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 06:42 AM
share Share

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) अपनी पार्किंग में फास्टैग से भुगतान की दिशा में काम कर रही है। एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि फिलहाल इस योजना के लिए सभी पार्किंग का आकलन किया जा रहा है। लुटियन दिल्ली क्षेत्र में एनडीएमसी की ओर से 140 से ज्यादा पार्किंग का संचालन किया जा रहा है। इसमें सतह पर चलने वाली और भूमिगत दोनों ही शामिल हैं।

उपाध्यक्ष ने बताया कि टोल बैरियरों से गुजरने के चलते अब ज्यादातर वाहनों में पहले ही फास्टैग लग चुके हैं, इसलिए अगर एनडीएमसी अपने पार्किंग स्थलों के प्रवेश द्वार पर फास्टैग के स्कैनर लगा दे तो वाहन चालक को रुकने की जरूरत नहीं रहेगी और स्वचालित तरीके से ही फास्टटैग के वॉलेट से पैसे कट जाएंगे। इससे वाहन चालकों की सुविधा में इजाफा होगा। साथ ही एनडीएमसी को ज्यादा राजस्व मिलने की उम्मीद है।

भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में बढ़ेगी पार्किंग

एनडीएमसी अपने क्षेत्र के ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग क्षमता में विस्तार करने पर भी काम कर रहा है। खासतौर पर तोल्सतोय मार्ग, अतुल ग्रोव रोड, तिलक लेन, सरोजिनी नगर, खान मार्केट, कनॉट प्लेस और राजेश पायलट मार्ग पर नए पार्किंग स्थल बनाने की तैयारी है। यहां पर कुल मिलाकर 11 हजार कारों, पांच हजार दोपहिया वाहनों और 200 बसों को खड़ा करने की सुविधा विकसित करने की तैयारी है।

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया जाएगा

एनडीएमसी अपनी पार्किंग में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देगा। फास्टैग या अन्य डिजिटल माध्यम से भुगतान होने पर छूट दी जाएगी, ताकि लोग नगद भुगतान की बजाय डिजिटल भुगतान की तरफ प्रोत्साहित हों। इससे लेन-देन में आसानी होगी और भुगतान में कम समय लगेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें