Hindi Newsएनसीआर न्यूज़long jam on many roads in delhi police issued traffic advisory for valmiki jayanti shobha yatra

यहां जाने से बचें, दिल्ली की कई सड़कों पर लगेगा लंबा जाम, पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी

  • गुरुवार को दिल्ली की सड़कों पर लंबा जाम लगने की संभावना है। इसको लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने कई रास्तों पर जाने से बचने के लिए कहा है। आइए जानते हैं इन सड़कों के नाम।

Mohammad Azam भाषाThu, 17 Oct 2024 11:45 AM
share Share
Follow Us on

गुरुवार को दिल्ली की कई सड़कों पर पर लंबा जाम लगने की संभावना है। वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिल्ली के मध्य क्षेत्र में गुरुवार को निकाली जाने वाली ‘शोभायात्रा’ के कारण यातायात बाधित होने की संभावना है। इस बारे में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक एडवाइजरी में शोभायात्रा का रूट भी बताया गया है। आइए जानते हैं किन सड़कों से होकर वाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा गुजरेगी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, लाल किले से दोपहर दो बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी जो मध्य दिल्ली में मंदिर मार्ग स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर तक जाएगी। इस दौरान मध्य दिल्ली की कई सड़कों पर भारी जाम लगने की संभावना है। इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई सड़कों को लेकर लोगों को आगाह किया है। एडवाइजरी के अनुसार, अगर आवश्यक ना हो तो इन रास्तों से जाकर बचें।

इन सड़कों से गुजरेगी शोभा यात्रा

एडवाजरी में बताया गया कि शोभा यात्रा गौरी शंकर मंदिर, शीशगंज गुरुद्वारा, चांदनी चौक टाउन हॉल, नयी सड़क, बरशा बुल्ला चौक, चावड़ी बाजार, हौज काजी, अजमेरी गेट, पहाड़गंज पुल, चूना मंडी, राम कृष्ण मिशन, चित्रा गुप्ता रोड, पंचकुइयां रोड और मंदिर मार्ग से होकर गुजरेगी। इसमें बताया गया कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे असुविधा से बचने के लिए इन रास्तों से जाने की योजना ना बनाएं और दूसरे रास्तों से यात्रा करें।

एडवाइजरी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने क्या बताया

गुरुवार को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कई रास्तों पर जाम लगने की संभावना है। ऐसे में कुछ सड़कें जहां से शोभा यात्रा होकर गुजरेगी, वहां जाने से बचें। क्योंकि वहां जाने पर लंबे जाम में फंस सकते हैं। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रा के लिए दूसरे रास्तों को चुनने के लिए सलाह दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें