गाजियाबाद में LLB के छात्र ने कार से पुलिस की चीता बाइक को टक्कर मार सड़क पर घसीटा, लगी आग
गाजियाबाद में चीता बाइक पर गस्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों की चीता बाइक को एक्सयूवी 300 के चालक ने टक्कर मार दी। इसके बाद वह काफी दूर तक बाइक को घसीटकर ले गया, जिसके चलते बाइक में आग लग गई।
गाजियाबाद में यूपी गेट के पास गुरुवार देर रात चीता बाइक पर गस्त कर रहे दो अंडर ट्रेनिंग दरोगा की बाइक को एक्सयूवी 300 के चालक ने चेकिंग के दौरान टक्कर मार दी। वह काफी दूर तक बाइक को घसीटकर ले गया, जिसके चलते बाइक में आग लग गई और वह पूरी तरह से जल गई। वारदात के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, बाद में पुलिस ने किसी प्रकार उसे गिरफ्तार कर लिया और कार को कब्जे में ले लिया। घटना से पूर्व वह दोस्त के साथ अपनी मां को आनंद विहार बसअड्डे छोड़ने आया था।
अंडर ट्रेनिंग सब-इंस्पेक्टर सनी कुमार और सुमित कुमार ने कौशांबी थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वह 24 अक्टूबर की रात लगभग 12:30 बजे यूपी गेट से गस्त करते हुए जा रहे थे। इस दौरान जब वह मैक्स हॉस्पिटल की तरफ से मैक्स रेड लाइट पर आए तो उन्हें इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप और मैक्स रेड लाइट के बीच उत्तराखंड नंबर की एक काले रंग की एक XUV 300 कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखाई दी। वह दोनों अपनी सरकारी चीता बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर कार चालक से वहां खड़े होने का कारण पूछने के लिए उसकी तरफ बढ़े, तभी चालक ने तेजी से कार चला दी और उनकी चीता बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक कार में फंस गई। इस दौरान वाहन चालक उनकी बाइक को घसीटते हुए यूपी गेट पुल की तरफ दौड़ पड़ा और वह दोनों भी पीछे दौड़े। कार से सड़क पर घसीटे जाने के चलते सरकारी बाइक में आग लग गई।
इस दौरान यूपी गेट पर उतरकर कार सवार लोगों ने कार में फंसी बाइक को निकालकर अलग किया और कार लेकर फरार हो गए। आग लगने पर उनकी बाइक पूरी तरह जल गई।
कौशांबी थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में उत्तराखंड के देहरादून रहने वाले एलएलबी के छात्र प्रदुम्न घिल्डियाल पुत्र मधुसूदन हाल निवासी सूरजपुर नोएडा को गिरफ्तार किया गया है। प्रदुम्न नोएडा स्थित लॉयड कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। उसके साथ कार में घटना के दौरान दोस्त अभिषेक भी बैठा हुआ था। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह मां को देहरादून जाने के लिए आनंद विहार बसअड्डे पर छोड़ने आया था। कौशांबी पुलिस का कहना है कि पूरे मामले को लेकर और भी पूछताछ की जा रही है।