Hindi Newsएनसीआर न्यूज़lg vk saxena raised issue of mismanagement in delhi know what did arvind kejriwal say

देखिए! यह बदबूदार पानी... दिल्ली सरकार पर एलजी का VIDEO प्रहार, क्या बोले केजरीवाल?

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर राष्ट्रीय राजधानी में बदइंतजामियों की ओर इशारा करते हुए एकबार फिर दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। जानें अरविंद केजरीवाल की ओर से क्या मिला जवाब…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Dec 2024 04:40 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में बदइंतजामियों की ओर इशारा करते हुए एकबार फिर दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उपराज्यपाल ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर मुख्यमंत्री आतिशी से समस्याओं के निराकरण के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है। एलजी ने अपने पोस्ट में दक्षिण दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा के अपने दौरे का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि लोग लगातार बिजली कटौती और सड़कों पर भरे बदबूदार पानी की शिकायत कर रहे हैं।

एलजी ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- यह सड़कों पर जमा बदबूदार पानी बरसात का नहीं, उफनते सीवरों का है। अपने हृदय विदारक कष्टों को बयां करती ये महिलाएं किसी और प्रदेश या देश की नहीं दिल्ली की हैं। कल फिर से दिल्ली के दयनीय जीवन को देखना बेहद परेशान करने वाला रहा। बुराड़ी, किराड़ी, कलंदर कॉलोनी, संगम विहार, मुंडका और गोकुलपुरी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भी पहले ऐसे ही हालात नजर आए थे।

वीके सक्सेना ने लिखा- कल क्षेत्रीय सांसद रामवीर बिधूड़ी के साथ दक्षिण दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा का दौरा किया। इन क्षेत्रों में बुनियादी नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव है। नालियों की कोई व्यवस्था नहीं है। गलियां गंदे पानी से भरी रहती हैं। सड़कों का नामोनिशान नहीं है। बिजली की आपूर्ति अनिश्चित है। पीने के पानी की भारी कमी है। महिलाएं 7 से 8 दिन में एक बार आने वाले टैंकर से बाल्टियों में पानी ढोने को मजबूर हैं।

एलजी वीके सक्सेना ने आगे लिखा- क्षेत्रवासियों ने अपर्याप्त बिजली आपूर्ति, अनियमित जल वितरण, रास्तों पर कचरे की समस्या और साफ-सफाई की पूरी तरह से कमी को लेकर अपनी समस्याएं बताई। लोगों ने 8 से 10 घंटे तक बिजली कटौती की शिकायतें कीं। दिल्ली सरकार के फ्री बिजली देने के दावों के उलट भारी भरकम बिजली के बिल दिखाए। ऐसे में बेहद जरूरी है कि हम इन लोगों को कम से कम मौलिक सुविधाएं तो मुहैया कराएं ही।

एलजी वीके सक्सेना ने आगे कहा- पूर्व मुख्यमंत्री, मौजूदा मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के संबंधित मंत्रियों को इस दयनीय स्थिति को सुधारने के तुरंत कदम उठाने चाहिए। आप सभी से आग्रह है कि इन क्षेत्रों का दौरा करें और खुद इन नारकीय स्थितियों को देखें। मैंने लोगों को भरोसा दिया है कि सफाई अभियान कल से शुरू किया जाएगा। मैं खुद इन कार्यों की निगरानी करूंगा ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि इन इलाकों में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए कम से कम मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हों।

वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मसले पर अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- मैं एलजी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने जो कमियां बताई हैं, हम उन्हें दूर करेंगे। वह नांगलोई-मुंडका रोड पर गए और गड्ढों की ओर इशारा किया। हम उस सड़क को ठीक करा रहे हैं। उन्होंने जिन इलाकों का दौरा किया, हम उन्हें साफ करवाएंगे। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वह कमियों को बताएं, हम उन्हें दूर करेंगे। वहीं दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में साफ सफाई के मुद्दों के प्रति आंखें मूंदने का आरोप लगाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें