Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Lawrence gang member took responsibility for Gurugram bomb blast, called the blast a trailer

लॉरेंस गैंग के सदस्य ने गुरुग्राम बम बिस्फोट की ली जिम्मेदारी, धमाके को बताया ट्रेलर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक मेंबर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट में गुरुग्राम बम धमाके की जिम्मेदारी ली है। यह धमाका मंगलवार को सेक्टर-29 के एक क्लब के बाहर हुआ था।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान टाइम्स, लीना धनखड़, गुरग्रामThu, 12 Dec 2024 04:18 PM
share Share
Follow Us on

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक मेंबर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट में गुरुग्राम बम धमाके की जिम्मेदारी ली है। यह धमाका मंगलवार को सेक्टर-29 के एक क्लब के बाहर हुआ था। इस घटना ने क्लब चलाने वालों और कर्मचारियों को हिलाकर रख दिया था। इससे शहर के एंटरटेनमेंट सेंटर में लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं भी बढ़ गई हैं, क्योंकि पोस्ट में इस धमाके को ट्रेलर बताते हुए और भी धमाकों को अंजाम देने की चेतावनी दी गई है। पोस्ट में इन धमाकों के पीछे की वजह भी बताई गई है।

ये ट्रेलर था, और भी बड़े धमाके कर सकते

रोहित की पोस्ट में इस धमाके को ट्रेलर करार दिया गया है। उसने क्लब और बार में और बड़े धमाकों को अंजाम देने की चेतावनी दी है। पोस्ट में इस धमाके को केवल ध्यान खींचने वाला बताया गया है। हम और भी बड़े धमाके कर सकते हैं, जिससे डांस बार तहस-नहस हो जाएंगे। पोस्ट में कहा गया है कि यह कोई चेतावनी नहीं है, हम जो कहते हैं वही करते हैं। उसने आरोप लगाया है कि क्लब वर्करों का शोषण करते हैं और टैक्स की चोरी करते हैं। उन्होंने कहा, गरीब लोगों का खून चूसकर और करों की चोरी करके क्लब और डांस बार चलाने वालों को इसकी कीमत चुकानी होगी।

क्लब कर्मचारी और मालिकों में फैला डर

पुलिस ने बताया कि इस पोस्ट को करीब साढ़े आठ बजे पोस्ट किया गया था, लेकिन साइबर टीम ने कुछ ही मिनटों में इस पेज को ब्लॉक कर दिया था। सेक्टर-29 के क्लब के बाहर हुए धमाके से रात में काम करने वाले कर्मचारियों के मन में डर बना हुआ है। कई कर्मचारियों ने इस घटना के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। वहीं क्लब संचालकों ने इस धमाके के चलते वित्त और प्रतिष्ठा को होने वाले नुकसान के बारे में चिंता जताई है। गुरुग्राम पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना में शामिल लोगों की पहचान जारी है।

पुलिस आईपी एड्रेस कर रही वैरीफाई

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हम गोदारा के दावे को गंभीरता से ले रहे हैं। गिरोह की इस घटना में शामिल होने की प्रामाणिकता की जांच तेजी से कर रहे हैं। हम पोस्ट की आईपी एड्रेस को वैरीफाई कर रहे हैं और यह पता लगाने में जुटे हुए हैं कि क्या ये गिरोह वास्तव में विस्फोट के पीछे जिम्मेदार है, क्योंकि गिरोह के सदस्य अक्सर दूसरों द्वारा अंजाम दी गईं वारदातों का क्रेडिट लेते हैं। इसके लिए ये लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखावा भी करते हैं। सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने कहा कि आगे की घटनाओं को रोकने के लिए प्रमुख मनोरंजन क्षेत्रों के आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें