लॉरेंस बिश्नोई से 'बचाने' आया हेल्पलाइन, कहा- डरो मत, डायल करो यह नंबर
लॉरेंस बिश्नोई की हत्या करने पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार और 111 रुपए का ऐलान करने वाले क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत ने एक और ऐलान कर दिया है।
लॉरेंस बिश्नोई की हत्या करने पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार और 111 रुपए का ऐलान करने वाले क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत ने एक और ऐलान कर दिया है। राज शेखावत ने कहा है कि उनका संगठन अब उन सभी लोगों की रक्षा करेगा जिन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से फिरौती या रंगदारी मांगते हुए धमकी दी जा रही है। शेखावत ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। क्षत्रिय करणी सेना का कहना है कि किसी को लॉरेंस गैंग से डरने की जरूरत नहीं है, धमकी मिलने पर बस उनके दिए हेल्पलाइन नंबर को डायल करके सूचना देनी है।
राज शेखावत ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों द्वारा भारत के किसी भी नागरिक से रगंदारी या फिरौती की मांग की जाती है तो वह व्यक्ति क्षत्रिय करणी सेना से तुरंत संपर्क करे। फोन नबंर 7567681111 पर कॉल करके सूचना दी जा सकती है। इन गुर्गों का हिसाब हम करेंगे, जवाब भी हम देंगे और आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम लेंगे।'
लाइव हिन्दुस्तान से फोन पर बातचीत में संगठन के प्रमुख सचिव रवि सिंह ने कहा कि देश को भयमुक्त रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी धमकी मिलती है तो उन्हें इस नंबर पर सूचना दी जाए, पीड़ित की हर तरह से मदद की जाएगी। जरूरत पड़ने पर उन्हें निजी सुरक्षाकर्मी भी मुहैया कराए जाएंगे। सलमान खान को मिली धमकी का जिक्र किए जाने पर वह कहते हैं कि संगठन उन्हें भी सुरक्षा देने को तैयार है। यदि सलमान खान चाहें तो वह भी क्षत्रिय करणी सेना से मदद ले सकते हैं।
राज शेखावत हाल ही में उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने गुजरात की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1,11,11,111 रुपए इनाम देने की घोषणा की। बाद में उन्होंने कहा कि यदि साबरमती जेल में बंद कोई कैदी भी लॉरेंस की हत्या कर देता है तो उसे भी यह राशि दी जाएगी। राज शेखावत ने राजपूत करणी सेना के नेता सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या का बदला लेने के लिए इस इनाम का ऐलान किया। शेखावत का कहना है कि लॉरेंस गैंग ने ही गोगामेड़ी की हत्या की।
गौरतलब है कि मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को धमकी के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से देशभर में कई लोगों को धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि, कई मामलों में यह भी सामने आया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर ऐसे लोगों ने धमकी दी जिनका इस गैंग से कोई जुड़ाव नहीं रहा है।