Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Lawrence bishnoi gang 7 shooters arrested with heavy weapons by delhi police

दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ पकड़े गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर; क्या था प्लान

  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सात शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार जब्त किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी शूटर किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे।

Mohammad Azam भाषाFri, 25 Oct 2024 05:18 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके कम से कम सात कथित शूटर गिरफ्तार कर लिये हैं। गिरफ्तार किए गए शूटर राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। यह गिरफ्तारी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई में सनसनीखेज हत्या के कुछ दिन बाद हुई है। बिश्नोई गिरोह ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बिश्नोई गैंग के शूटरों के पास क्या-क्या मिला है? आइए जानते हैं।

भारी मात्रा में हथियार भी मिले

इस मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि ये गिरफ्तारी पंजाब और अन्य राज्यों से की गई है और आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि आरोपी आरजू बिश्नोई के निर्देश पर राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। आरजू को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या उनका किसी तरह का संबंध बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से तो नहीं है।

बीते कुछ दिनों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम की काफी चर्चा है। इसकी शुरुआत मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद और बढ़ गई है। इस हत्या के बाद पुलिस ने गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने भी लॉरेंस गैंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। पुलिस ने सात शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से मिले हथियारों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी बड़ी प्लानिंग का हिस्सा थे। फिलहाल अब ये दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस लॉरेंस गैंग के बाकी सदस्यों की भी तलाश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें