Hindi Newsएनसीआर न्यूज़land acquisition for new noida to start soon

पहले 15 गांवों की जमीन लेगी सरकार, नए नोएडा पर तेज हो गया ऐक्शन

नए नोएडा के करीब 20 गांवों के प्रधानों ने बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम से मुलाकात की। इनमें से अधिकतर प्रधान ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के हैं। उन्होंने सीईओ से जमीन की अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 23 Jan 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
पहले 15 गांवों की जमीन लेगी सरकार, नए नोएडा पर तेज हो गया ऐक्शन

नए नोएडा के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसी महीने नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अफसरों के बीच बैठक होगी। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है अगले एक महीने के अंदर मुआवजा दर तय कर अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

दूसरी और, नए नोएडा के करीब 20 गांवों के प्रधानों ने बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम से मुलाकात की। इनमें से अधिकतर प्रधान ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के हैं। उन्होंने सीईओ से जमीन की अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और जीटी रोड अलग होती है, वहां के गांवों से जमीन का अधिग्रहण करने की शुरुआत की जाएगी। इनमें जोखाबाद, सांवली समेत अन्य गांव आते हैं। अधिकारियों ने बताया कि बैठक में इन गांवों के प्रधान भी मौजूद रहे। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि अभी गांव जोखाबाद और सांवली के पास ही प्राधिकरण का अस्थाई कार्यालय बनाने की तैयारी है। इसके लिए करीब दो हजार वर्ग मीटर चाहिए।

बैठक में सीईओ ने प्रशासनिक अधिकारियों से नए नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में एलएमसी की जमीन की सूची मांगी है। ताकि लैंड बैंक के साथ वहां मौजूद प्राकृतिक पोखर, तालाबों को बचाया जा सके। नए नोएडा में लैंड बैंक विकसित किया जाना है। साथ ही अधिसूचित किए गए 80 गांवों में अवैध निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए कहा गया।

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि नया नोएडा 209.11 वर्गकिमी में यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाया जाएगा। इस मास्टर प्लान को चार फेज में पूरा किया जाएगा। 2023-27 तक इसके 3165 हेक्टेयर को विकसित किया जाएगा। इसी तरह 2027 से 2032 तक 3798 हेक्टेयर एरिया को विकसित किया जाएगा। इसके बाद 2032-37 तक 5908 हेक्टेयर और अंत में 2037-41 तक 8230 हेक्टेयर जमीन को विकसित करने का प्लान है। ऐसे में यहां अधिसूचना के बाद अवैध निर्माण को रोकना बड़ी चुनौती है।

आपसी सहमति से अधिग्रहण

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने बताया कि नए नोएडा के पहले फेज के गांवों में जमीन किसानों से आपसी सहमति के आधार पर ही ली जाएगी। यहां मुआवजा रेट क्या होगा, इस पर विस्तार से चर्चा की गई। हालांकि अभी कोई फैसला नहीं हो सका है। जल्द ही एक और बैठक की जाएगी जिसमें रेट को फाइनल किया जाएगा।

पहले फेज में 15 गांव शामिल

सबसे पहले 15 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जबकि न्यू नोएडा को 80 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा। प्रत्येक गांव में करीब 200 किसान परिवार है। यानी कुल 16 हजार किसान परिवार है। जिनके साथ बैठक की जाएगी। पहले फेज में 3165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें