Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Kolkata rape murder case Delhi AIIMS appeals resident doctor should return to work soon

कोलकाता रेप मर्डर केस- दिल्ली एम्स की अपील, रेजिडेंट डॉक्टर जल्द काम पर वापस लौटें

कोलकाता रेप मर्डर केस के बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्टर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में दिल्ली एम्स के डायरेक्टर ने रेजिडेंट डॉक्टरों से अपील की है कि वे जल्द ही काम पर वापस लौटें।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, दिल्ली, एनआईWed, 21 Aug 2024 02:42 PM
share Share

एम्स के डायरेक्टर ने सभी रेज़िडेंट डॉक्टरों से अपील की है कि वे जल्द ही काम पर वापस लौटें। ताकि मरीजों को देखभाल करने की सेवाए पहले की सामान्य हो सकें। आपको बता दें कि कोलकाता के सरकारी अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप करके हत्या करने की घटना के बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्टर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर ने लिखित सूचना जारी की है। इसमें उन्होंने कहा है कि एम्स परिवार एम्स और देश के सभी मेडिकल प्रेफेशनल्स की सुरक्षा के लिए खड़ा है। मगर एक डॉक्टर होने के नाते हमारा ये कर्तव्य बनता है कि हम अपने क्लीनिक पर आए मरीजों को बिना चिकित्सा के ना भेजें।

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर ने कहा कि भारत सरकार स्वास्थ्य से जुड़े पेशेवरों की सुरक्षा के लिए दृढ़ है। साथ ही देश की सर्वोच्च अदालत ने स्वास्थ्य से जुड़े पेशेवरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया है। इसलिए हम सभी डॉक्टरों से निवेदन करते हैं कि वो वापस काम पर लौट जाएं और मरीजों का ध्यान रखें। इसमें उन्होंने दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों से भी काम पर वापस लौटने की अपील की है।

साथ ही इसमें कहा गया है कि किसी भी तरह की तात्कालिक चिंता को दूर करने के लिए एक कमेटी गठित की है। अगर किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो इस कमेटी से संपर्क किया जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें